टोक्यो :टोक्यो खेलों के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने कहा कि ओलंपिक में व्यक्तिगत स्पर्धा में शीर्ष पदक जीतने के लिए देश के एथलीट अभिनव बिंद्रा से प्रेरणा लेता था. टोक्यो ओलंपिक में शनिवार को 87.58 मीटर दूर तक भाला फेंककर अब चोपड़ा भी भारत के ओलंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक के क्लब में बिंद्रा के साथ शामिल हो गए हैं.
चोपड़ा ने कहा, हमेशा यह शानदार लगता कि वह भारत के लिए व्यक्तिगत खेलों में एकमात्र स्वर्ण पदकधारी थे. हर कोई उनसे प्रेरित होता इसलिए, आज उनके साथ (इस क्लब) में जुड़ना मेरे लिए सपना सच होने जैसा है.
हम सोचते थे कि अभिनव बिंद्रा इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. उन्होंने कहा, आज उनके साथ इस उपलब्धि के लिए जुड़ना बहुत शानदार अहसास है. उन्होंने ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता और हमें प्रेरित किया इसलिए उनका बहुत बड़ा योगदान है.