हैदराबाद:टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic) में भारत को सबसे बड़ा झटका स्टार बॉक्सर मैरी कॉम की हार के बाद लगा है. यह ओलंपिक मौरी कॉम के कैरियर का आखिरी ओलंपिक था.
बता दें, अपने प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में मैरी कॉम को कोलंबिया की खिलाड़ी से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के साथ ही मैरी कॉम का सफर टोक्यो ओलंपिक में समाप्त हो गया है. लेकिन इसके अलावा आज का दिन भारतीय खेल प्रमियों के लिए शानदार रहा.
यह भी पढ़ें:टोक्यो ओलंपिक: साजन प्रकाश सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम
भारतीय पुरूष हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ने रियो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अर्जेंटीना को 3.1 से हरा दिया है. जीत के साथ ही भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है.
इसके अलावा बैडमिंटन में भारत की पीवी सिंधु ने भी कमाल का खेल दिखाकर हिला एकल स्पर्धा में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को 21-15, 21-13 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं हैं. सिंधु की यह लगातार तीसरी जीत है. सिंधु ने महिला एकल बैडमिंटन स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को सीधे गेम में हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई.
यह भी पढ़ें:करोड़ों देशवासियों को निराशा...कांटे की लड़ाई में हारीं मैरीकॉम, मेडल की उम्मीद खत्म
तीरंदाजी में भारत के अतनु दास ने भी अगले दौर में प्रवेश कर लिया है. अतनु दास ने पुरुष वर्ग के व्यक्तिगत स्पर्धा में चीनी ताइपे के देंग यू चेंग को 6-4 से हराकर अगले दौर के लिए क्वालीफाई किया, इसके बाद उन्होंने ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट ओ जिन्ह्येक को शूट ऑफ के जरिए 6-5 से हराया.
पहला सेट 26-25 से हारने के बाद अतनु ने जबरदस्त वापसी की, जीत के साथ ही अतनु क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. अतनु ने यह मुकाबला 27-26, 27-28, 28-26, 27-28 और 28-26 से जीता.