हैदराबाद: विश्व एथलेटिक्स ने भाला फेंक पुरुष एथलीटों की ताजा रैंकिंग जारी की है. रैंकिंग में भारत के जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा दूसरे स्थान पर मौजूद हैं. ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज ने 14 एथलीटों को पीछे छोड़ते हुए दूसरा मुकाम हासिल किया है.
बता दें, टोक्यो ओलंपिक 2020 में भाग लेने से पहले नीरज की रैकिंग 16वीं थी. ओलंपिक में भाला फेंक स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज ने रैंकिंग के मामले में दुनिया के कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया.
यह भी पढ़ें:गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा गांव वालों के लिए बन गए थे सरपंच, चाचा ने सुनाया ये मजेदार किस्सा
चोपड़ा ट्रैक और फील्ड स्पर्धा में भारत की तरफ से ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले एथलीट हैं. उन्होंने 87.58 मीटर का थ्रो कर यह स्वर्णिम उपलब्धि हासिल की है. नीरज विश्व एथलेटिक्स रैंकिंग में 1315 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं. उनसे आगे सिर्फ जर्मनी के जोहांस वेटर हैं, जिनके 1396 अंक हैं. वह पहले स्थान पर हैं. वेटर साल 2021 में सात बार 90 से अधिक मीटर दूर भाला फेंक चुके हैं.
यह भी पढ़ें:नीरज चोपड़ा का पलकें बिछाए इंतजार कर रहा पानीपत, बेटे के लिए मां ने की ये तैयारी
रैंकिंग में पोलैंड के मार्सिन क्रुकोव्सकी 1302 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. जबकि ओलंपिक में भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाले याकूब वडलेज्चो के 1298 अंक हैं और वह चौथे स्थान पर काबिज हैं. वहीं, जर्मनी के जुलियन वेबर 1291 अंकों के साथ पांचवीं पायदान पर हैं.