नई दिल्ली:भारतीय टीम ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में जर्मनी को 5-4 से हराकर कांस्य पदक जीता था. हॉकी टीम ने साल 1980 मॉस्को ओलंपिक के बाद कोई पदक जीता है. एथलीटों के टोक्यो से लौटने पर यहां अशोका होटल में सोमवार की शाम सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. जहां केंद्रिय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने इन एथलीटों का सम्मान किया.
आईएएनएस से बात करते हुए श्रीजेश ने कहा, हमने पदक जीता और दुनिया को साबित किया कि हम जीत सकते हैं. परिवार के लोगों को अब लगेगा कि उनका बच्चा भी हॉकी खेले.
जैसे हमने पदक जीता, वैसे ही एक दिन उनका बच्चा भी पदक लाए. टोक्यो ओलंपिक श्रीजेश का तीसरा ओलंपिक था. 33 साल के गोलकीपर ने कहा कि टीम के लिए अब इस लय को बरकरार रखना और अधिक पदक जीतने की चुनौती है.