टोक्यो:पैरालंपिक का आयोजन होने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. इससे पहले पैरालंपिक विलेज में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. यहां कोरोना का एक मामला सामना आया है.
अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, आयोजकों ने इस बात की जानकारी दी है. जो व्यक्ति संक्रमण से ग्रसित पाया गया है, वो गेम्स रिलेटेड सदस्य है और जापान का नागरिक नहीं है.
यह भी पढ़ें:Paralympic 2021: PCI अध्यक्ष दीपा मलिक टोक्यो पहुंचीं
आयोजकों ने अब तक पैरालंपिक से जुड़े 74 मामले दर्ज किए हैं, जिनमें ज्यादातर ठेकेदार और गेम्स स्टाफ हैं. जो जापान में रहते हैं. हालांकि, विलेज में स्थित कोई एथलीट इसकी चपेट में नहीं आया है.
यह भी पढ़ें:तहजीब के शहर में ओलंपिक एथलीटों का सम्मान, CM योगी ने गोल्डन ब्वॉय को दिए 2 करोड़ रुपए का चेक
पैरालंपिक में 160 टीमों के 4 हजार 400 एथलीट हिस्सा लेंगे और इसका आयोजन 24 अगस्त से पांच सितंबर तक होगा. विलेज में जो लोग रह रहे हैं, उन्हें रोजाना कोरोना टेस्ट कराना जरूरी है. इसके अलावा इन्हें मास्क पहने रहना है और सामाजिक दूरी बनाए रखनी है.