दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लड़कियों को गंदे मैसेज भेजने वाला Cricketer गिरफ्तार - teenage girls

इंग्लैंड के डेविड हाइमर्स (David Hymers) ने इंग्लिश क्लब क्रिकेट के नैतिक मूल्यों के खिलाफ कुछ ऐसा गलत काम कर दिया है, जिससे वो खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. ऐसे में उनका पूरा कैरियर दांव पर लगा है.

dirty messages to teenage girls  ingland  sports news sex  इंग्लैंड क्रिकेटर  गंदे संदेश  क्रिकेटर गिरफ्तार  teenage girls  इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड
गंदे मैसेज भेजने वाला क्रिकेटर गिरफ्तार

By

Published : Jul 27, 2021, 10:09 PM IST

नई दिल्ली: एक क्रिकेटर ने अपनी गलत हरकतों की वजह से अपना कैरियर बर्बाद कर लिया है. इंग्लैंड के डेविड हाइमर्स (David Hymers) ने इंग्लिश क्लब क्रिकेट के नैतिक मूल्यों के खिलाफ कुछ ऐसा गलत काम कर दिया है, जिससे वो खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. साथ ही साथ उनका पूरा कैरियर भी दांव पर लगा है. 29 साल के इस खिलाड़ी को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने सस्पेंड कर दिया है.

दरअसल, डेविड हाइमर्स कम उम्र की स्कूली छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजते थे. एक रिपोर्ट के मुताबिक, गार्डियंस ऑफ द नॉर्थ नाम के एक ग्रुप ने हाइमर्स को पकड़ने की योजना बनाई. इस ग्रुप ने सोशल मीडिया पर कम उम्र की लड़कियों के नकली प्रोफाइल बनाए, जिसका अंदाजा इस क्रिकेटर को नहीं था.

यह भी पढ़ें:बुरी खबर: कोरोना की चपेट में आए पांड्या, दूसरा टी-20 मैच स्थगित

डेविड हाइमर्स (David Hymers) को लग रहा था कि ये स्कूली लड़कियों की प्रोफाइल है और वो उन्हें अश्लील मैसेज भेजता रहा. इतना ही नहीं ये खिलाड़ी अपने प्राइवेट पार्ट के फोटो तक भेजा करता था. ये खिलाड़ी 2020 से इस शर्मनाक हरकत को अंजाम दे रहा था. हालांकि, अब इस खिलाड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details