टोक्यो:ऑस्ट्रेलिया की महिला तैराक एम्मा मैककॉन ने ओलंपिक खेलों में इतिहास रच दिया है. मैककॉन ने महिला तैराकी में विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया है. महिलाओं की 4x100 मेडले रिले में ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ एम्मा ने टोक्यो ओलंपिक में अपना ऐतिहासिक सातवां तैराकी पदक जीता है.
बता दें, मैककॉन एक ही गेम में सात पदक जीतने वाली पहली महिला तैराक बनीं. ऐसा करने वाले तीन पुरुष तो हैं, लेकिन महिला खिलाड़ी पहली बार ये कमाल किया है.
पुरुषों की बात करें तो स्विमिंग में माइकल फेल्प्स, मार्क स्पिट्ज और मैट बियोन्डी ने एक ही ओलंपिक खेलों में सात पदक जीते हैं. हालांकि, अमेरिका के माकल फेल्प्स का नाम सबसे ऊपर लिया जाता है, क्योंकि उन्होंने सात गोल्ड मेडल जीते हैं.
यह भी पढ़ें:सहवाग की फैन हैं कमलप्रीत कौर, क्रिकेट को बताया अपना दूसरा प्यार
पूरी ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के शानदार प्रदर्शन के साथ, मैककॉन ने सत्र में पहले 50 फ्री-स्टाइल में अपनी जीत के बाद रिले पर बटरफ्लाई लेग में हिस्सा लिया और पदक अपने नाम किया. केट कैंपबेल ने फ्री-स्टाइल मजबूती से समाप्त की और 3 मिनट 51.60 सेकंड के ओलंपिक रिकॉर्ड को छूकर दो बार के गत चैंपियन अमेरिकियों को पीछे छोड़ दिया.