दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Tokyo Olympics 2020: चीन की चेन युफेई ने जीता एकल का स्वर्ण - चेन युफेई

सेमीफाइनल में भारत की पीवी सिंधु को हराने वाली ताई ने कहा कि उन्होंने कई गलतियां कीं और कहा कि इन गलतियों के बाद उनके लिए वापसी करना मुश्किल था.

Chinese shuttler Chen Yufei wins Olympic women's singles gold
Chinese shuttler Chen Yufei wins Olympic women's singles gold

By

Published : Aug 2, 2021, 12:39 PM IST

टोक्यो:चीन की शीर्ष वरीयता प्राप्त चेन युफेई ने यहां टोक्यो ओलंपिक में बैडमिंटन महिला एकल के फाइनल में चीनी ताइपे की दुनिया की नंबर-1 ताई जु-यिंग को 2-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया है.

एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार 23 वर्षीय चेन, जो विश्व चैंपियनशिप में दो बार की कांस्य पदक विजेता हैं, ने अपना पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता है.

चेन ने कहा, ये अविश्वसनीय है. मुझे बहुत खुशी हो रही है.

सेमीफाइनल में भारत की पीवी सिंधु को हराने वाली ताई ने कहा कि उन्होंने कई गलतियां कीं और कहा कि इन गलतियों के बाद उनके लिए वापसी करना मुश्किल था.

ताई ने कहा कि वो इस साल के अंत के बाद ये तय करने से पहले ब्रेक लेंगी कि आगे क्या करना है.

इससे पहले, भारत की सातवें नंबर की सिंधु ने चेन की ही बिंगजियाओ को 21-13, 21-15 से हराकर कांस्य पदक जीता. सिंधु ने रियो ओलंपिक में रजत जीता था.

मौजूदा विश्व चैम्पियन सिंधु लगातार दो ओलंपिक में पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला एथलीट बन गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details