नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को टोक्यो ओलंपिक के पदक विजेताओं के लिए नकद पुरस्कार की घोषणा की है. बीसीसीआई ने गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को एक करोड़ रूपये देने की घोषण की है नीरज स्वर्ण पदक जीतने वाले देश के पहले ट्रैक एवं फील्ड एथलीट बन गए है.
नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक एथलीट में शानदार प्रदर्शन से ओलंपिक इतिहास में भारत को दूसरा व्यक्तिगत स्वर्ण पदक दिलाया है. ट्वीट में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने रजत पदक विजेताओं -भारोत्तोलक मीराबाई चानू और पहलवान रवि दहिया के लिये 50-50 लाख रूपये के पुरस्कार की घोषणा की है.