दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बजरंग पूनिया सेमीफाइनल में, गोल्फर अदिति से पदक की आस

टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय गोल्फर अदिति अशोक (Aditi Ashok) ओलंपिक में भारत के लिए बड़ा इतिहास रचने की कगार पर पहुंच गई हैं. शुक्रवार को तीसरा राउंड खत्म होने के बाद युवा गोल्फर दूसरे स्थान पर और अमेरिका की कोरडा नेली पहले नंबर पर हैं. वहीं, पहलवान बजरंग पूनिया ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है.

Bajrang Punia  Semi finals  Aditi Ashok also hopes for medal  Aditi Ashok  भारतीय गोल्फर अदिति अशोक  भारतीय गोल्फर  Indian golfer Aditi Ashok  टोक्यो ओलंपिक 2020  Tokyo Olympics 2020
टोक्यो ओलंपिक 2020

By

Published : Aug 6, 2021, 12:03 PM IST

हैदराबाद:बीते दिन गुरुवार को जिस तरह भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा था. उसी तरह आज यानी शुक्रवार 6 अगस्त को भारतीय महिला हॉकी टीम के पास भी ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका था, जिसे महिला टीम भुना नहीं पाई और कांस्य पदक मैच में भारत को 3-4 से हार मिली.

बता दें, भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने शानदार खेल दिखाते हुए लगातार दूसरे मुकाबले में दमदार जीत हासिल की. ईरान के विरोधी मुर्ताजा को पटखनी देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है.

यह भी पढ़ें:Tokyo Olympics: बजरंग पूनिया की धमाकेदार जीत, सेमीफाइनल में पहुंचे, मेडल की उम्मीद बढ़ी

पहले राउंड में पिछड़ने के बाद बजरंग ने शानदार दांव लगाया और मुर्ताजा को चित करते हुए विक्ट्री बाय फॉल से जीत हासिल की और पदक की तरफ अगला कदम बढ़ाया.

महिला गोल्फर अदिति अशोक तीसरे दौर में तालिका में दूसरे स्थान पर हैं. फाइनल में एक दिन शेष है और अगर वह इसे बनाए रखती हैं, तो वह भारतीय टीम के लिए रजत पदक जीत सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details