दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गृहमंत्री शाह ने ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू को सम्मानित किया

गृहमंत्री अमित शाह ने टोक्यो ओलंपिक 2020 की भारोत्तोलन स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाली मीराबाई चानू को शनिवार को सम्मानित किया.

Amit Shah  Mirabai Chanu  Shah Felicitates Mirabai  Olympic Silver Medallist Mirabai Chanu  Union Home Minister Amit Shah  felicitated  गृहमंत्री अमित शाह  ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू  मीराबाई चानू सम्मानित
ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू

By

Published : Sep 4, 2021, 2:20 PM IST

नई दिल्ली:मीराबाई चानू को ओलंपिक पदक जीतने के बाद मणिपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है. उन्हें पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो (बीपीआर एंड डी) के 51वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर सम्मानित किया गया.

शाह ने 27 साल की इस खिलाड़ी को शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा, चानू ने टोक्यो ओलंपिक खेलों में पदक जीतकर देश का सम्मान बढ़ाया है और अब वह पुलिस बल का एक गौरवान्वित सदस्य हैं.

यह भी पढ़ें:ओलंपिक पदक के बाद वेटलिफ्टिंग में बढ़ी है लोगों की दिलचस्पी : मीराबाई

गृहमंत्री ने कहा, वह उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए उनकी प्रशंसा करते हैं. इससे पहले शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया, बीपीआर एंड डी द्वारा चानू का स्वागत करने के लिए भारतीय पुलिस की ओर से यह छोटा सा प्रयास है.

इस मौके पर गृहमंत्री ने अभ्यास में उत्कृष्ट रहे प्रदेशों और केंद्रीय पुलिस संगठनों को पदक और ट्रॉफियां भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details