दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अमेरिकी ओपन में COVID प्रोटोकॉल में देरी के बाद ज्वेरेव ने एड्रियन मन्नारिनो को हराया - Adrian Mannarino news

जेरेव ने मैच के बाद कहा, "मुझे बताया गया था कि बहुत कम संभावना है कि हम खेल सकें. न्यूयॉर्क स्टेट के अधिकारियों ने कहा था कि मन्नारिनो नहीं खेलना चाहिए."

Alexender Zvereve
Alexender Zvereve

By

Published : Sep 5, 2020, 1:04 PM IST

न्यूयार्क: अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने COVID-19 प्रोटोकॉल के कारण शुक्रवार को एड्रियन मन्नारिनो के साथ हुए मुकाबले में देरी के बावजूद 6-7 (4) 6-4 6-2 6-2 से जीत दर्ज की.

देखिए वीडियो

बता दें ये मुकाबला लगभग तीन घंटे की देरी से खेला गया. जिसका कारण था आयोजकों और न्यूयॉर्क के स्वास्थ्य अधिकारियों के बीच कोविड 19 प्रोटोकॉल को लेकर बातचीत.

यूएस ओपन के तीसरे दौर के इस मुकाबले को लुई आर्मस्ट्रांग स्टेडियम में दोपहर 2.30 बजे शुरू होना था लेकिन इसमें देरी हुई.

जेरेव और मन्नारिनो के मैच की स्कोर लाइन

जेरेव ने मैच के बाद कहा, "मुझे बताया गया था कि बहुत कम संभावना है कि हम खेल सकें. न्यूयॉर्क स्टेट के अधिकारियों ने कहा था कि मन्नारिनो नहीं खेलना चाहिए."

उन्होंने आगे कहा, "तो ये मामला बार-बार आगे, पीछे, आगे, पीछे हो रहा था. ये मामला पूरी तरह से राजनीतिक था, हमारे खिलाड़ियों के बीच कुछ भी नहीं था."

बता दें कि मन्नारिनो को एक "एन्हांस्ड प्रोटोकॉल प्लान" के तहत रखा गया था, क्योंकि वो फ्रेंचमैन बेनोइट पायर के संपर्क में आए थे जिनका COVID -19 का टेस्ट पॉजिटिव आया था.

जेरेव

मन्नारिनो ने संवाददाताओं से कहा, "मैं दोपहर 2.30 बजे कोर्ट जाने की तैयारी कर रहा था. टूर मैनेजर मुझसे बात करने आए और स्थिति को समझाते हुए स्वास्थ्य विभाग ने मामला अपने अंडर में ले लिया."

हालांकि इस हाई प्रोफाइल मामले को शांति मिली और मैच शुरू हुआ जिसमें जेवरेव ने जीत हासिल कर राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details