कोलकाता :युबरानी बनर्जी ने काव्य साहनी को हराकर सेंट्रल एक्साइज ओपन एआईटीए पुरुष व महिला राष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश कर लिया.
सेंट्रल एक्साइज ओपन: साहनी को हराकर युबरानी ने अगले दौर में किया प्रवेश - काव्य साहनी
युबरानी बनर्जी ने काव्य साहनी को हराकर सेंट्रल एक्साइज ओपन एआईटीए पुरुष व महिला राष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश कर लिया.
tennis
तीसरी सीड बनर्जी ने बंगाल टेनिस एसोसिएशन कॉम्पलेक्स में खेले जा रहे महिला एकल ड्रॉ मुकाबले में साहनी को 2-6, 6-3, 6-3 से मात दी.
पुरुष एकल ड्रॉ के पहले राउंउ में चौथी सीड इशाक इकबाल ने आंध्र प्रदेश के शिवादीप कोसाराजू को सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया.