दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WTA ने एश्ले बार्टी को चुना साल की सर्वश्रेष्ठ महिला टेनिस खिलाड़ी - WTA selected Ashleigh Barty as the best female tennis player of the year

वर्ल्ड नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया को डब्ल्यूटीए ने साल की सर्वश्रेष्ठ महिला टेनिस खिलाड़ी चुना है. बार्टी को पिछले महीने ही लगातार तीसरे साल ऑस्ट्रेलिया की टॉप टेनिस अवार्ड प्रतिष्ठित 'न्यूकोम्ब मेडल' से सम्मानित किया गया था.

BARTY
BARTY

By

Published : Dec 12, 2019, 7:50 PM IST

वाशिंगटन :महिसा टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) ने गुरुवार को वर्ल्ड नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी को साल की सर्वश्रेष्ठ महिला टेनिस खिलाड़ी चुने जाने की घोषणा की. 23 वर्षीय बार्टी इस साल 6 बार किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची हैं, जिसमें से वे 4 बार खिताब जीतने में सफल रही हैं.

इनमें शेनझेन में खेले गए डब्ल्यूटीए फाइनल्स और फ्रेंच ओपन के रूप में उनका पहला ग्रैंड स्लेम खिताब भी शामिल हैं.

एश्ले बार्टी
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बार्टी 1976 में एवोन गूलागोंग के बाद से डब्ल्यूटीए द्वारा साल की सर्वश्रेष्ठ महिला टेनिस खिलाड़ी चुने जाने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं.

ये भी पढ़े- सानिया की बहन अनम ने अजहर के बेटे असद से किया निकाह, तस्वीरें हुईं वायरल

ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी ने इस साल रिकॉर्ड 57 मैचों में अपनी जीत का परचम लहराया हैं.

बार्टी इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल और विंबलडन तथा अमेरिकी ओपन के अंतिम-16 में भी पहुंची थी.

बार्टी को पिछले महीने ही लगातार तीसरे साल ऑस्ट्रेलिया की टॉप टेनिस अवार्ड प्रतिष्ठित 'न्यूकोम्ब मेडल' से सम्मानित किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details