नई दिल्ली: यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब दूसरी बार जीतने वाली जापान की नाओमी ओसाका और उपविजेता रही बेलारुस की विक्टोरिया अजारेंका ने सोमवार को जारी महिला टेनिस रैंकिंग में लम्बी छलांग लगाई है.
ओसाका ने एक सेट से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते अजारेंका को शनिवार को तीन सेटों के मुकाबले में 1-6, 6-3, 6-3 से पराजित कर दूसरी बार यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता था जो उनका तीसरा ग्रैंड स्लेम खिताब था जबकि अजारेंका का तीसरी बार यूएस ओपन खिताब जीतने का सपना टूटा था.
जापानी खिलाड़ी ने इस खिताब के बाद अपनी रैंकिंग में छह स्थान का सुधार किया है और वह रैंकिंग में नौंवें से तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं. अजारेंका का 2013 के बाद से यह पहला ग्रैंड स्लेम फाइनल था और इस प्रदर्शन से वह 13 स्थान की लंबी छलांग लगाकर 14वें नंबर पहुंची हैं.
सेमीफाइनल में हारने के कारण एक बार फिर 24वें ग्रैंड स्लेम खिताब से दूर रह गयीं अमेरिका की लीजेंड खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह नौंवें नंबर पर खिसक गयी हैं.