दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WTA Rankings: अमेरिकी ओपन जीतने के बाद नाओमी ओसाका ने लगाई लंबी छलांग - WTA Rankings latest news

नाओमी ओसाका ने यूएस ओपन जीतने के बाद अपनी रैंकिंग में छह स्थान का सुधार किया है और वह रैंकिंग में नौंवें से तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं.

Naomi Osaka
Naomi Osaka

By

Published : Sep 15, 2020, 10:09 AM IST

Updated : Sep 15, 2020, 12:04 PM IST

नई दिल्ली: यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब दूसरी बार जीतने वाली जापान की नाओमी ओसाका और उपविजेता रही बेलारुस की विक्टोरिया अजारेंका ने सोमवार को जारी महिला टेनिस रैंकिंग में लम्बी छलांग लगाई है.

देखिए वीडियो

ओसाका ने एक सेट से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते अजारेंका को शनिवार को तीन सेटों के मुकाबले में 1-6, 6-3, 6-3 से पराजित कर दूसरी बार यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता था जो उनका तीसरा ग्रैंड स्लेम खिताब था जबकि अजारेंका का तीसरी बार यूएस ओपन खिताब जीतने का सपना टूटा था.

महिला टेनिस रैंकिंग

जापानी खिलाड़ी ने इस खिताब के बाद अपनी रैंकिंग में छह स्थान का सुधार किया है और वह रैंकिंग में नौंवें से तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं. अजारेंका का 2013 के बाद से यह पहला ग्रैंड स्लेम फाइनल था और इस प्रदर्शन से वह 13 स्थान की लंबी छलांग लगाकर 14वें नंबर पहुंची हैं.

विक्टोरिया अजारेंका

सेमीफाइनल में हारने के कारण एक बार फिर 24वें ग्रैंड स्लेम खिताब से दूर रह गयीं अमेरिका की लीजेंड खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह नौंवें नंबर पर खिसक गयी हैं.

कोरोना के कारण यूएस ओपन से दूर रही विश्व की नंबर एक खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी और नंबर दो रोमानिया की सिमोना हालेप के पहले दो स्थान बरकरार हैं.

महिला टेनिस संघ

बता दें कि यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में कैरोलिना प्लिसकोवा को महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता दी गई थी. कोरोनावायरस के देखते हुए इस टूर्नामेंट का आयोजन खाली स्टेडिम में किया गया था. यह सामान्यत: हर सत्र का चौथा और अंतिम ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट होता है लेकिन 2020 का दूसरा ग्रैंडस्लैम था.

यूएस ओपन

कई खेल लीग की तरह पेशेवर टेनिस टूर भी कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के कारण मार्च से निलंबित है.

इससे पहले मई में फ्रेंच ओपन को स्थगित कर दिया गया था और इसका आयोजन अमेरिकी ओपन के खत्म होने के एक हफ्ते बाद करने की योजना है. इस बीच 1945 में द्वितीय विश्व युद्ध के बाद विंबलडन को पहली बार रद किया गया.

Last Updated : Sep 15, 2020, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details