दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WTA रैंकिंग: किकि बेर्टेस पहुंची अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिग पर, ओसाका शीर्ष पर कायम - किकि बेर्टेस

हालेप को हराकर मेड्रिड ओपन का खिताब जीतने वाली डेनमार्क की किकि बेर्टेस सातवें स्थान से अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ चौथे नंबर पर पहुंच गई हैं. वहीं नाओमी ओसाका शीर्ष स्थान पर कायम हैं.

Tennis

By

Published : May 13, 2019, 10:17 PM IST

बर्लिन: जापान की नाओमी ओसाका महिला टेनिस संघ की ओर से जारी ताजा रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर कायम हैं.

नाओमी ओसाका

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ओसाका 6356 अंकों के साथ पहले स्थान पर बनी हुई हैं. मेड्रिड ओपन की उप विजेता रोमानिया की सिमोना हालेप 6117 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गईं हैं.

जर्मनी की एंजेलिक केर्बर तीसरे जबकि हालेप को हराकर मेड्रिड ओपन का खिताब जीतने वाली डेनमार्क की किकि बेर्टेस सातवें स्थान से अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ चौथे नंबर पर पहुंच गई हैं.

किकि बेर्टेस

चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा तीन स्थानों के नुकसान के साथ पांचवें नंबर पर खिसक गई है. यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना छठे नंबर पर कायम हैं.

ये पढ़ें : ATP रैंकिंग : मेड्रिड ओपन ने बाद सितसिपास को हुआ फायदा, जोकोविच अभी भी नंबर-1

चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा दो स्थान नीचे लुढ़ककर सातवें नंबर पर आ गईं हैं. अमेरिका की स्लोएन स्टीफंस आठवें, ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी नौवें और दसवें नंबर पर बेलारूस की अरयाना सबालेंका हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details