मेड्रिड : रोमानिया की टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप ने जारी महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) रैंकिंग में चौथा स्थान हासिल कर लिया है. हालेप की विंबलडन का खिताब जीतने के बाद इस स्थान पर वापसी हुई है. वे विंबलडन जीतने वाली रोमानिया की पहली टेनिस खिलाड़ी बनी हैं. इस जीत से उन्हें तीन स्थान का फायदा हुआ है. ये उनके करियर का दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है. इससे पहले वे 2018 में फ्रेंच ओपन जीत चुकी हैं.
हालेप पूर्व में नंबर 1 स्थान पर भी रह चुकी हैं. उन्होंने अमेरिका की सेरेना विलियम्स को मात दे विंबलडन जीता है. हालेप के चौथे स्थान पर आने से नीदरलैंड्स की किकि बेर्टेस को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वे पांचवें स्थान पर आ गई हैं.
रैंकिंग में शीर्ष-3 में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी, जापान की नाओमी ओसाका और चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं.