दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

डब्ल्यूटीए रैंकिंग : विंबलडन जीतने के बाद नंबर-4 पर पहुंची हालेप - एश्ले बार्टी

महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की जारी की गई रैंकिंग में सिमोना हालेप ने चौथा स्थान हासिल कर लिया है. रैंकिंग में शीर्ष-3 स्थान पर एश्ले बार्टी नाओमी ओसाका और कैरोलिना प्लिस्कोवा हैं.

WTA ranking

By

Published : Jul 15, 2019, 10:36 PM IST

Updated : Jul 15, 2019, 10:56 PM IST

मेड्रिड : रोमानिया की टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप ने जारी महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) रैंकिंग में चौथा स्थान हासिल कर लिया है. हालेप की विंबलडन का खिताब जीतने के बाद इस स्थान पर वापसी हुई है. वे विंबलडन जीतने वाली रोमानिया की पहली टेनिस खिलाड़ी बनी हैं. इस जीत से उन्हें तीन स्थान का फायदा हुआ है. ये उनके करियर का दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है. इससे पहले वे 2018 में फ्रेंच ओपन जीत चुकी हैं.

हालेप पूर्व में नंबर 1 स्थान पर भी रह चुकी हैं. उन्होंने अमेरिका की सेरेना विलियम्स को मात दे विंबलडन जीता है. हालेप के चौथे स्थान पर आने से नीदरलैंड्स की किकि बेर्टेस को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वे पांचवें स्थान पर आ गई हैं.

रैंकिंग में शीर्ष-3 में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी, जापान की नाओमी ओसाका और चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं.

डब्ल्यूटीए रैंकिंग

सेरेना की बहन वीनस विलियम्स को मात देने वाली अमेरिका की ही 15 साल की कोको गॉफ ने 172 स्थान की छलांग लगाई है और अब वह 141वें स्थान पर आ गई हैं.

सेमीफाइनल में पहुंचने वाली यूक्रेन की इलिना स्वितोलिना ने एक स्थान आगे बढ़ते हुए सातवां स्थान हासिल किया है. अमेरिका की स्लोने स्टीफंस आठवें और सेरेना नौवें स्थान पर पहुंच गई हैं. 10वें स्थान पर बेलारूस की अर्यना साबालेंका ने कब्जा किया है.

पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 एंजेलिके केर्बर को आठ स्थान का नुकसान हुआ है. वे 13वें स्थान पर पहुंच गई हैं. ग्रेट ब्रिटेन की योहाना कोंटा तीन स्थान की छलांग के साथ 15वें नंबर पर आ गई हैं.

टॉप 5 टेनिस खिलाड़ी-
1. एश्ले बार्टी
2. नाओमी ओसाका
3. कैरोलिना प्लिस्कोवा
4. सिमोना हालेप
5. किकि बेर्टेस

Last Updated : Jul 15, 2019, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details