दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WTA Finals : एलिना स्वितोलीना से हार कर बाहर हुई केरोलिना प्लिसकोवा - एलिना स्वितोलीना

एलिना स्वितोलीना ने डब्ल्यूटीए फाइनल्स के ग्रुप मुकाबले में चेक गणराज्य की केरोलिना प्लिसकोवा को हरा दिया.

Elina Svitolina beats Karolina Pliskova

By

Published : Oct 28, 2019, 9:38 PM IST

शेनझेन :वर्ल्ड नम्बर-8 यूक्रेन की एलिना स्वितोलीना ने सोमवार को शुरू हुए डब्ल्यूटीए फाइनल्स के ग्रुप मुकाबले में वर्ल्ड नम्बर-2 चेक गणराज्य की केरोलिना प्लिसकोवा को हरा दिया. स्वितोलीना ने ग्रुप राउंड रोबिन मुकाबले में प्लिसकोवा को 7-6 (12), 6-4 से हराया. प्लिसकोवा के खिलाफ स्वितोलीना की यह लगातार चौथी जीत है.

केरोलिना प्लिसकोवा
जापान की नाओमी ओसाका और आस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने रविवार को डब्ल्यूटीए फाइनल्स के रेड ग्रुप में अपने-अपने मुकाबले जीत लिए. वहीं ओसाका ने वर्ल्ड नंबर-6 चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा को दो घंटे 39 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6, 4-6, 6-4 से मात दी. ओसाका की यह लगातार 11वीं जीत है.

वहीं, वर्ल्ड नंबर-1 बार्टी ने पहला सेट हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेनसिक को 5-7, 6-1, 6-2 से पराजित किया. बेलिंडा दूसरे सेट के दौरान चोटिल हो गई और फिर इसके लिए ट्रेनर को बुलाना पड़ा.

डब्ल्यूटीए फाइनल्स टूर्नामेंट में विश्व एकल रैंकिंग की शीर्ष आठ महिला खिलाड़ी भाग ले रही हैं. टूर्नामेंट राउंड रोबिन आधार पर खेला जा रहा है और इसमें दो ग्रुप हैं. प्रत्येक ग्रुप में एक और दो स्थान पर रहने वाली खिलाड़ी सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी.

टूर्नामेंट की मौजूदा चैंपियन एलिना स्वितोलिना को वर्ल्ड नंबर-2 कैरोलिना प्लिस्कोवा, सिमोना हालेप और बियांसा एंड्रस्कू के साथ पर्पल ग्रुप में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details