दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WTA Finals: स्वीतोलीना ने फाइनल में बनाई जगह, बार्टी से होगा खिताबी मुकाबला - बेलिंडा बेनकिक

एलिना स्वीतोलीना ने डब्ल्यूटीए फाइनल्स के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. फाइनल में उनका सामना एश्ले बार्टी से होगा.

एलिना स्वीतोलीना

By

Published : Nov 3, 2019, 2:24 PM IST

शेनझेन (चीन): मौजूदा चैंपियन यूक्रेन की एलिना स्वीतोलीना ने बेलिंडा बेनकिक को हराकर लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीए फाइनल्स के खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया. फाइनल में स्वीतोलीना का सामना दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी से होगा.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्वीतोलीना ने स्विट्जरलैंड की बेनकिक के खिलाफ मुकाबले में उतरी, लेकिन 56 मिनट तक चले इस मुकाबले के दौरान स्वीतोलीना जब चोटिल थीं, तभी बेनकिक चोटिल हो गई और वह मैच से हट गईं.

एलिना स्वीतोलीना

25 वर्षीय स्वीतोलीना ने पिछले साल सिंगापुर में डब्ल्यूटीए फाइनल्स के रूप में अपने करियर का सबसे बड़ा खिताब जीता था और अब वह इस अपनी पहली खिताब की तलाश में हैं.

वहीं, दूसरी ओर बार्टी पहली बार डब्ल्यूटीए फाइनल्स में पहुंची है, उन्होंने इस साल फ्रेंच ओपन के रूप में अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था और वह जून में नंबर वन बनी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details