शेनझेन (चीन): मौजूदा चैंपियन यूक्रेन की एलिना स्वीतोलीना ने बेलिंडा बेनकिक को हराकर लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीए फाइनल्स के खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया. फाइनल में स्वीतोलीना का सामना दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी से होगा.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्वीतोलीना ने स्विट्जरलैंड की बेनकिक के खिलाफ मुकाबले में उतरी, लेकिन 56 मिनट तक चले इस मुकाबले के दौरान स्वीतोलीना जब चोटिल थीं, तभी बेनकिक चोटिल हो गई और वह मैच से हट गईं.