एटीपी कप 2020 में खेलेंगे दुनिया के शीर्ष 10 टेनिस स्टार - एटीपी कप 2020
ऑस्ट्रेलिया में होने वाले नए एटीपी कप में दुनिया के उन शीर्ष 10 खिलाड़ी अपने देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. दुनिया के शीर्ष 30 पुरूष टेनिस खिलाड़ियों में से 27 ने इस टूर्नामेंट में खेलने की प्रतिबद्धता दी.
सिडनी: नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल और रोजर फेडरर दुनिया के उन शीर्ष 10 खिलाड़ियों में शामिल है जो जनवरी में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले नए एटीपी कप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. आयोजकों ने शनिवार को ये जानकारी दी.
सर्जरी के बाद वापसी कर रहे एंडी मरे भी इसमें शिरकत करेंगे. दुनिया के शीर्ष 30 पुरूष टेनिस खिलाड़ियों में से 27 ने इस टूर्नामेंट में खेलने की प्रतिबद्धता दी. एटीपी अध्यक्ष क्रिस केरमोडे ने कहा, 'हमें ये देखकर खुशी हो रही है कि इसमें स्टार खिलाड़ी भाग लेने के लिए तैयार हैं. एटीपी कप 2020 में बड़े स्तर पर एटीपी टूर सत्र की शुरूआत करना चाहेगा.'