दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बार्टी और सबालेंका जीत के साथ मियामी ओपन के अगले दौर में पहुंचीं - एरिना सबालेंका

बार्टी ने स्लोवाकिया की क्रिस्टिना कुकोवा को दो घंटे 30 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 4-6, 7-5 से हराया.

ash Barty
ash Barty

By

Published : Mar 26, 2021, 3:53 PM IST

Updated : Mar 26, 2021, 5:25 PM IST

मियामी: विश्व की नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी और सातवीं सीड बेलारूस की एरिना सबालेंका अपने-अपने मुकाबले जीत मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंच गई हैं. बार्टी ने स्लोवाकिया की क्रिस्टिना कुकोवा को दो घंटे 30 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 4-6, 7-5 से हराया.

Watch

सबालेंका ने बुल्गारिया की स्वेताना पिरोंकोवा को 0-6, 3-6, 7-6 (9) से हराया.

यह भी पढ़ें- WI vs SL: बोनर का शतक, विंडीज और श्रीलंका के बीच मुकाबला ड्रॉ

तीसरी सीड रोमानिया की सिमोना हालेप और पांचवीं सीड यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया.

चीन की नंबर एक वांग किआंग को चेक गणराज्य की मारकेटा वोंद्रुसोवा ने 6-4, 6-4 से हराया.

Last Updated : Mar 26, 2021, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details