मियामी: विश्व की नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी और सातवीं सीड बेलारूस की एरिना सबालेंका अपने-अपने मुकाबले जीत मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंच गई हैं. बार्टी ने स्लोवाकिया की क्रिस्टिना कुकोवा को दो घंटे 30 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 4-6, 7-5 से हराया.
सबालेंका ने बुल्गारिया की स्वेताना पिरोंकोवा को 0-6, 3-6, 7-6 (9) से हराया.