लंदन: एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स की शुरुआत रविवार से हो रही है. इससे तय होगा कि राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच में से कौन साल का अंत वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी के तौर पर करता है.
स्पेन के नडाल ने हालांकि शुक्रवार को कहा है कि रैंकिंग में पहले स्थान पर होना कभी भी उनका लक्ष्य नहीं रहा है. नडाल वर्ल्ड नंबर-1 के तौर पर लंदन पहुंचे हैं लेकिन उन्हें साल का अंत इसी स्थान पर रहते हुए करने के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच जीतने होंगे क्योंकि सर्बिया को जोकोविच उनसे सिर्फ 640 अंक पीछे हैं.
उन्होंने कहा, "जाहिर सी बात है कि मैं साल का अंत नंबर-1 खिलाड़ी के तौर पर करना पसंद करूंगा, लेकिन यह मेरा निजी लक्ष्य नहीं है. मैं इस तरह की चीजें नहीं देखता."
नडाल ने पिछले सप्ताह चोट के कारण पेरिस मास्टर्स टूर्नामेंट में से नाम वापस ले लिया था.