दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नंबर-1 खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने लिया फ्रेंच ओपन न खेलने का फैसला, बताई दो वजह

24 वर्षीय ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने इस साल फ्रेंच ओपन में खेलने से इनकार कर दिया है. उन्होंने इसके पीछे तैयारी में कमी और कोरोनावायरस को बताया है.

Ashleigh Barty
Ashleigh Barty

By

Published : Sep 8, 2020, 10:44 AM IST

पैरिस :2019 फ्रेंच ओपन की महिला एकल वर्ग की विजेता और विश्व की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने इस साल होने वाले फ्रेंच ओपन का हिस्सा नहीं होंगी. इस बात की जानकारी उन्होंने मंगलवार को दी थी. उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं और तैयारी में कमी का हवाला देते हुए अपना नाम वापस लिया है. बार्टी ने फरवरी के बाद से कोई टूर्नामेंट नहीं खेला है और कोविड-19 के कारण वे यूएस ओपन भी खेलने नहीं आईं.

24 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई बार्टी ने पिछले साल फ्रेंच ओपन के फाइनल में मार्केटा वोनड्रुसोवा को हरा कर अपना पहला ग्रैंड स्लैम टाइटल जीता था. उन्होंने कहा है कि वे यूरोप में इस साल नहीं खेलने वाली हैं.

उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए एक बयान में कहा, "पिछले साल का फ्रेंच ओपन मेरे करियर का बहुत खास टूर्नामेंट था और इस साल इसमें न खेलने का फैसला मेरे लिए बिलकुल भी आसान नहीं था."

2019 फ्रेंच ओपन का फाइनल मैच

उन्होंने आगे कहा, "मेरे इस फैसले के पीछे दो वजह हैं. पहला तो यही है कि कोविड के कारण स्वास्थ्य अभी भी खतरे में है. दूसरा मेरी तैयारी है, जो अच्छी नहीं है. स्टेट बॉर्डर बंद होने के कारण मैं अपने कोच से ट्रेनिंग नहीं ले सकी."

बार्टी क्वींसलैंड में रहती हैं, जहां नए कोविड-19 केस निकलने के कारण बार्डर सील कर दिया था. टेनिस ऑस्ट्रेलिया दिसंबर से खिलाड़ियों के लिए टूर्नामेंट का आयोजन करवाने का फैसला लेगा. इसमें वॉर्म अफ इवेंट्स भी होंगे ताकि खिलाड़ी अगले साल होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए तैयार हो सकें.

बार्टी ने कहा, "मैं ऑस्ट्रेलिया में होने वाले समर और प्री सीजन में खेलने का इंतजार कर रही हूं. ये साल सबके लिए बहुत चुनौतीपूर्ण था और मैं काफी हताश हूं."

आपको बता दें कि फ्रेंच ओपन मई में खेला जाने वाला था लेकिन अब इसका आयोजन 27 सितंबर से लेकर 11 अक्टूबर तक होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details