दिल्ली

delhi

By

Published : Aug 14, 2021, 3:09 PM IST

ETV Bharat / sports

विश्व की नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी सिनसिनाटी टूर्नामेंट के लिए तैयार

विश्व की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी विंबलडन के बाद अब डब्ल्यूटीए 1000 सिनसिनाटी ओपन में भाग लेने के लिए तैयार हैं. बार्टी को टोक्यो ओलंपिक के पहले राउंड में स्पेन की सारा सोरिबेस टोरमो के हाथों हार कर बाहर होना पड़ा.

Women tennis player Ashleigh Barty  Women tennis player  player Ashleigh Barty  Cincinnati tournament  Ashleigh Barty ready for Cincinnati tournament  सिनसिनाटी टूर्नामेंट  महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी
एश्ले बार्टी

सिनसिनाटी:विश्व की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी विंबलडन के बाद अब डब्ल्यूटीए 1000 सिनसिनाटी ओपन में भाग लेने के लिए तैयार हैं. बार्टी को टोक्यो ओलंपिक के पहले राउंड में स्पेन की सारा सोरिबेस टोरमो के हाथों हार कर बाहर होना पड़ा. इसके बाद उन्हें मिक्सड युगल के कांस्य पदक मुकाबले से हटना पड़ा था.

एश्ले टॉप क्वार्टर में लीड करेंगी और उनका दूसरे राउंड में क्वालीफायर से सामना होगा. वह राउंड-16 में गत विजेता बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका का सामना कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें:T 20 World Cup 2021: टी-20 विश्व कप के लिए सभी देश बस इतने खिलाड़ी ला सकेंगे

फ्रेंच ओपन की विजेता बारबोरा क्रेजकिकोवा का पहले राउंड में सामना रूस की दारिया कसातकिना से होगा. चेक गणराज्य की खिलाड़ी ने अपने पिछले 24 में से 22 मैच जीते हैं.

यह भी पढ़ें:रहाणे और पुजारा की खराब फॉर्म को लेकर KL राहुल की प्रतिक्रिया

नंबर- 2 जापान की नाओमी ओसाका टोक्यो ओलंपिक के बाद कोर्ट में वापसी करेंगी. उन्होंने फ्रेंच ओपन से अपना नाम वापस लिया था. इस टूर्नामेंट में शीर्ष आठ सीड खिलाड़ियों में बार्टी, ओसाका, अरिना सबालेंका, एलिना सबालेंका, एलिना स्वीतोलीना, कैरोलीना प्लिसकोवा, ईगा स्विएतेक, बियांका आंद्रेस्कू और गारबीने मुगुरूजा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details