लंदन : साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन के फाइनल में स्विट्जरलैंड के महान खिलाड़ी रोजर फेडरर को मात देने वाले सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने माना कि मानसिक रूप से ये उनके करियर का सबसे कठिन मुकाबला था. जोकोविक ने पांच सेट तक चले बेहद रोमांचक मुकाबले में फेडरर को 7-6 (7-5), 1-6, 7-6 (7-4), 4-6, 13-12 (7-3) से हराकर लगातार दूसरी बार विंबलडन और अपने करियर का 16वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता. चार घंटे और 57 मिनट तक चलने वाला ये मैच विंबलडन के एकल वर्ग के इतिहास का सबसे लंबा फाइनल था.
मीडिया से बात-चीत के दौरान जोकोविक ने कहा, 'मैं समझता हूं कि ये मानसिक रूप से मेरे करियर का सबसे कठिन मैच रहा. अंत में मुझे बहुत शांति मिली, आप इस तरह के मुकाबलों के लिए पूरी जिंदगी काम करते हैं.'