दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विंबलडन रद होने से आयोजनकर्ताओं को मिलेंगे 10 करोड़ पाउंड: Reports -  Wimbledon

रिपोर्ट के अनुसार, टूर्नामेंट रद होने के कारण विंबलडन को लगभग 1069 करोड़ रुपये बीमा के तौर पर मिलेंगे. विंबलडन के आयोजक पिछले 17 सालों से महामारी इंश्योरेंस के तौर पर हर साल लगभग 15 करोड़ रुपये का भुगतान कर रहे थे.

wimbeldon
wimbeldon

By

Published : Apr 9, 2020, 3:01 PM IST

लंदन:कोरोनावायरस महामारी के कारण विंबलडन 2020 को रद किया जा चुका है, लेकिन इसके आयोजक ऑल इंग्लैंड क्लब (एईएलटीसी) को बीमा के रूप में 10 करोड़ पाउंड मिलने की संभावना है.

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, टूर्नामेंट रद होने के कारण विंबलडन को लगभग 1069 करोड़ रुपये बीमा के तौर पर मिलेंगे. विंबलडन के आयोजक पिछले 17 सालों से महामारी इंश्योरेंस के तौर पर हर साल लगभग 15 करोड़ रुपये का भुगतान कर रहे थे.

विंबलडन

क्लब ने कहा कि वह एक साथ उन दावा को करने की प्रक्रिया में है, जिससे इस टूर्नामेंट के आयोजकों को मोटी रकम बीमा के तौर पर मिले.

विंबलडन चैंपियनशिप-2020 को आधिकारिक तौर पर रद कर दिया गया है. एईएलटीसी ने कहा कि ये टूर्नामेंट अब 28 जून से 11 जुलाई, 2021 के बीच आयोजित किया जाएगा.

इस सयम फैली भयंकर बीमारी कोरोनावायरस के कारण यह फैसला लिया गया है.1945 के बाद से यह पहली बार है कि यह टूर्नामेंट रद किया गया है. इससे पहले दूसरे विश्व युद्ध के दौरान इसे रद किया गया था.

विंबलडन की ट्रॉफी

एईएलटीसी ने एक बयान में कहा, " हमें बड़े दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि ऑल इंग्लैंड क्लब और प्रबंधन समिति ने यह फैसला किया है कि चैम्पियनशिप-2020 को इस साल रद किया जाता है जिसका कारण कोरोनावायरस है.134वीं चैम्पियनशिप अब 28 जून से 11 जुलाई 2021 के बीच खेली जाएगी."

बयान में कहा गया है कि, " इसके रद होने का परिणाम इससे जुड़े लोग, जिनमें खिलाड़ी भी शामिल हैं, पर क्या होगा, हमने इस बारे में सोच लिया है और इसके लिए हम रणनीति बना रहे हैं. यह लॉयल स्टाफ पर भी लागू होता है जिनके साथ हम जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details