दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विंबलडन: आसान जीत के साथ तीसरे दौर में पहुंचे जोकोविच, मरे को जीत के लिए करना पड़ा संघर्ष - एंडी मरे

एक अन्य मुकाबले में सातवीं सीड इटली के मातेओ बेरेटिनी ने अर्जेटीना के गुइदो पेला को दो घंटे 16 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 3-6, 6-4, 6-0 से हराया.

Wimbledon: Djokovic dispatches Anderson to enter 3rd round, Murray enters third round after a five-setter
Wimbledon: Djokovic dispatches Anderson to enter 3rd round, Murray enters third round after a five-setter

By

Published : Jul 1, 2021, 4:37 PM IST

लंदन:विश्व के नंबर-1 खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने केविन एंडरसन को एकतरफा मुकाबले में हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जगह बना ली है.

जोकोविच ने एंडरसन को लगातार सेटों में 6-3, 6-3, 6-3 से मात देकर तीसरे दौर में जगह बनाई.

सर्बियाई खिलाड़ी ने पहली सर्विस से 84 फीसदी अंक जीते जबकि दूसरी सर्विस से 73 फीसदी अंक हासिल किए.

एक अन्य मुकाबले में सातवीं सीड इटली के मातेओ बेरेटिनी ने अर्जेटीना के गुइदो पेला को दो घंटे 16 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 3-6, 6-4, 6-0 से हराया.

एंडी मरे

इस बीच, केई निशिकोरी ने ऑस्ट्रेलिया के एलेक्सेई पोपिरिन को 6-4, 6-4, 6-4 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई. हालांकि, 20वीं सीड रूस के एस्लान कारात्सेव को पहले दौर में जेरेमी चार्डी ने 7-6(4), 7-6(6), 6-3 से हराया.

ब्रिटेन के एंडी मरे को विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंचने के लिए जर्मनी के ओस्कर ओटे के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा और उन्होंने पांच सेटों तक चले मुकाबले में जीत हासिल की. मरे ने ओस्कर को पांच सेटों तक चले संघर्ष में 6-3, 4-6, 4-6, 6-4, 6-2 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई.

34 वर्षीय मरे को इस साल विंबलडन में वाइल्ड कार्ड मिला था. मरे ने कहा कि उनके लिए यह जीत काफी मायने रखती है क्योंकि उन्हें चोट से उबरने के दौरान काफी कुछ झेलना पड़ा है.

ये भी पढ़ें-VIDEO: एक बार फिर सेरेना का 23वें ग्रैंड स्लैम का सपना टूटा, पहले दौर में इंजर्ड होकर हुईं बाहर

मरे का अगले दौर में सामना 10वीं सीड कनाडा के डेनिस शापोवालोव से होगा. शापोवालोव को दूसरे राउंड के मुकाबले में स्पेन के पाब्लो एंडुजर से वॉकओवर मिला जिस कारण उन्होंने पहली बार विंबलडन के तीसरे दौर में जगह बनाई.

इस बीच, महिला वर्ग में वीनस विलियम्सन को ट्यूनिशिया की ओनस जाबेउर ने दूसरे राउंड के मुकाबले में लगातार सेटों में 5-7, 0-6 से हराया.

इससे पहले अमेरिका की सेरेना विलियम्स पहले दौर के मैच के बीच में चोटिल हो गईं थी जिस कारण उन्हें रिटायर होना पड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details