दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विंबलडन: बेरेटिनी और सोनेगो चौथे दौर में पहुंचे - टेनिस न्यूज

बेरेटिनी ने स्लोवेनिया के अल्जाज बेडेने को एक घंटे 41 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 6-4, 6-4 से हराया. ये मुकाबला बारिश के कारण एक घंटे 31 मिनट तक रुका रहा था.

Wimbledon: Berrettini, Sonego reach fourth round on rainy day
Wimbledon: Berrettini, Sonego reach fourth round on rainy day

By

Published : Jul 4, 2021, 10:33 AM IST

लंदन:सातवीं सीड इटली के माटिओ बेरेटिनी और 23वीं सीड लोरेंजो सोनेगो अपने-अपने मुकाबले जीत विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में पहुंच गए हैं.

बेरेटिनी ने स्लोवेनिया के अल्जाज बेडेने को एक घंटे 41 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 6-4, 6-4 से हराया. ये मुकाबला बारिश के कारण एक घंटे 31 मिनट तक रुका रहा था.

इस बीच, इटली के ही सोनेगो ने ऑस्ट्रेलिा के जेम्स डकवर्थ को एक घंटे 47 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 6-4, 6-4 से हराया.

ये भी पढ़ें- पैरालंपिक जनक के जन्मदिन पर जगमगाया Google Doodle

टूर्नामेंट के इतिहास में यह तीसरी बार हुआ है जब इटली के दो खिलाड़ियों ने चौथे दौर में जगह बनाई है.

बेरेटिनी का अगले दौर में बेलारूस के इलिया इवाश्का से मुकाबला होगा जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के जॉर्डन थॉम्पसन को दो घंटे तक चले मुकाबले में 6-4, 6-4, 6-4 से हराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details