दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विंबलडन: फाइनल में पहुंचीं बार्टी, प्लीसकोवा से भिड़ेंगी - tennis latest news

विंबलडन में बार्टी की यह अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है. इससे पहले वह 2019 में फ्रेंच ओपन के रूप में एकमात्र ग्लैंड स्लैम जीतने में सफल रही हैं.

Wimbledon: Ashleigh to meet Karolina in final
Wimbledon: Ashleigh to meet Karolina in final

By

Published : Jul 10, 2021, 9:41 AM IST

लंदन: विश्व की नम्बर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ऑल इंग्लैंड क्लब में जारी ग्रास कोर्ट ग्रैंड स्लैम इवेंट विंबलडन के महिला एकल फाइनल में पहुंच गई हैं. बार्टी बीते पांच साल मं विंबलडन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली वर्ल्ड नम्बर-1 हैं.

बार्टी ने सेमीफाइनल में 2018 की चैम्पियन एंगलिक केरबर को 6-3, 7-6(3) से हराया. ये मुकाबला एक घंटे 26 मिनट चला.

विंबलडन में बार्टी की यह अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है. इससे पहले वह 2019 में फ्रेंच ओपन के रूप में एकमात्र ग्लैंड स्लैम जीतने में सफल रही हैं.

फाइनल में बार्टी का सामना चेक गणराज्य की केरोलिना प्लीसकोवा से होगा. प्लीसकोवा ने दूसरे सेमीफाइनल में बेलारूस की आर्यना साबालेंका को 5.7, 6-4,6-4 से हराया.

ये भी पढ़ें- दर्शकों को अनुमति न मिलने पर टोक्यो ओलंपिक 2020 ने माफी मांगी

ये मुकाबला लगभग दो घंटे चला.

फाइनल मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details