दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Wimbledon 2021: तीसरे दौर में पहुंचे फेडरर, ज्वेरेव भी जीते, देखिए HIGHLIGHTS - रोजर फेडरर

दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने अमेरिका के टेनेस सैंडग्रेन को एक घंटे 45 मिनट तक चले मुकाबले में 7-5, 6-2, 6-3 से हराकर गुरुवार को विंबलडन चैंपियनशिप के तीसरे दौर में प्रवेश किया.

wimbledon 2021: Roger Federer, alexander Zvereve mactch report
wimbledon 2021: Roger Federer, alexander Zvereve mactch report

By

Published : Jul 2, 2021, 9:57 AM IST

लंदन:अपने 21वें ग्रैंड स्लैम की ओर अग्रसर स्विट्जरलैंड के खिलाड़ी रोजर फेडर ने दूसरे राउंड में फ्रांस के रिचर्ड गैस्केट को 7-6, 6-1, 6-4 से सीधे सेटों में हराकर तीसरे राउंड में पहुंचे.

दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने अमेरिका के टेनेस सैंडग्रेन को एक घंटे 45 मिनट तक चले मुकाबले में 7-5, 6-2, 6-3 से हराकर गुरुवार को विंबलडन चैंपियनशिप के तीसरे दौर में प्रवेश किया. हालांकि, 13वीं वरीयता प्राप्त गेल मोनफिल्स चार सेटों तक चले मुकाबले में स्पेनिश खिलाड़ी प्रेडो मार्टिनेज से हार गए.

देखिए वीडियो

हाले ओपन के दूसरे दौर में हारने वाले ज्वेरेव ने 13 एस लगाए और केवल दो डबल फाल्ट किए. टेनेस ने आठ एस लगाए और छह डबल फाल्ट किए.

24 वर्षीय जर्मन, जिसने अभी तक ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं जीता है, ने 10 में से पांच ब्रेक पॉइंट्स को बदला.

देखिए वीडियो

मार्टिनेज ने 13वीं वरीयता प्राप्त फ्रेंचमैन मोनफिल्स को 6-3, 6-4, 4-6, 7-6 (5) से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया. हालांकि मोनफिल्स का खेल पावर-पैक था क्योंकि उन्होंने मार्टिनेज के छह के मुकाबले 21 इक्के दागे और पहले सर्व पर अधिक जीते, फिर भी वह असफल रहे.

सातवीं वरीयता प्राप्त माटेओ बेरेटिनी ने बोटिक वान डे जैंडस्चुल्प पर 6-3, 6-4, 7-6(4) की कड़ी जीत के साथ तीसरे दौर में प्रवेश किया.

रोजर फेडरर

चिली के 17वीं वरीयता प्राप्त क्रिस्टियन गारिन अपने करियर में पहली बार विंबलडन के तीसरे दौर में पहुंचे, उन्होंने चार सेटों में ऑस्ट्रेलियाई मार्क पोलमैन्स को 7-6 (3), 6-2, 2-6, 7-6 (5) से हराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details