रोम: सेरेना विलियम्स ने चोट के कारण इटेलियन ओपन से नाम वापस ले लिया है. टूर्नामेंट के आयोजकों ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी. इस चोट ने उन्हें अमेरिका ओपन के सेमीफाइनल में भी सेरेना को परेशान किया था और विक्टोरिया एजारेंका के हाथों उन्हें हार मिली थी.
इटेलियन ओपन ने बयान में कहा, "सेरेना विलियम्स ने अकिलीज की चोट के कारण इटेलियन ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है. जो सोमवार से बिना दर्शकों के फोरो इटालिको में खेले जाएगा."
बयान में विलियम्स के हवाले से लिखा है, "मैं अकिलीज स्ट्रेन के कारण निराशपूर्ण तरीके से अपना नाम वापस ले रही हूं. रोम में मेरे प्रशंसकों के समर्थन से मैं अभिभूत हूं और मेरी कोशिश जल्दी से जल्दी वापसी करने की है."