दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

2021 में मजबूती से ओलंपिक के लिए रहेंगे तैयार : ओसाका - ओसाका समाचार

ओसाका ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'मैं इस बात से निराश हूं कि यह खेल इस साल नहीं होंगे, लेकिन हम 2021 में मजबूती से इसके लिए तैयार रहेंगे. मैं प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साहसिक फैसले का स्वागत करती हूं और 100 फीसदी आईओसी के साथ हूं.'

osaka
osaka

By

Published : Mar 28, 2020, 8:16 PM IST

नई दिल्ली: उभरती महिला टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने शनिवार को जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के टोक्यो ओलम्पिक-2020 को एक साल के लिए स्थगित करने के फैसले का स्वागत किया है.

आईओसी ने मंगलवार को जापान के साथ मिलकर कोरोनावायारस के कारण खेलों को एक साल के लिए टालने का फैसला किया था.

ओसाका ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं कुछ दिनों से सोच रही थी कि मैं अपने विचारों को इस तरह से रखूं. हर कोई जानता है कि ओलंपिक के क्या मायने हैं और मैं इन खेलों में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर गर्व महसूस करती हूं. मैं इस बात से निराश हूं कि यह खेल इस साल नहीं होंगे, लेकिन हम 2021 में मजबूती से इसके लिए तैयार रहेंगे. मैं प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साहसिक फैसले का स्वागत करती हूं और 100 फीसदी आईओसी के साथ हूं."

कोरोनावायरस के कारण ही ओलम्पिक खेल स्थगित किए गए हैं और इसी कारण फ्रेंच ओपन भी स्थगित किया गया है.

ओसाका ने लिखा, "खेल हमें एक बार फिर एक करेगा और हमारे लिए हमेशा रहेगा, लेकिन यह समय अभी नहीं है। यह समय है जब सभी देश, एक साथ आकर जिंदगी जाने बचा सकते हैं बचाएं."

नाओमी ओसाका

अमेरिका ओपन-2018 और ऑस्ट्रेलियन ओपन-2019 जीतने वाली ओसाका ने लिखा, "मेरे लिए यही ओलंपिक भावना है. जापान के लोगों के लिए संदेश. मजबूत रहें, घर पर रहें. 2021 में पूरे विश्व को बताते हैं कि हमारा देश कितना सुंदर है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details