नई दिल्ली: उभरती महिला टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने शनिवार को जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के टोक्यो ओलम्पिक-2020 को एक साल के लिए स्थगित करने के फैसले का स्वागत किया है.
आईओसी ने मंगलवार को जापान के साथ मिलकर कोरोनावायारस के कारण खेलों को एक साल के लिए टालने का फैसला किया था.
ओसाका ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं कुछ दिनों से सोच रही थी कि मैं अपने विचारों को इस तरह से रखूं. हर कोई जानता है कि ओलंपिक के क्या मायने हैं और मैं इन खेलों में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर गर्व महसूस करती हूं. मैं इस बात से निराश हूं कि यह खेल इस साल नहीं होंगे, लेकिन हम 2021 में मजबूती से इसके लिए तैयार रहेंगे. मैं प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साहसिक फैसले का स्वागत करती हूं और 100 फीसदी आईओसी के साथ हूं."