न्यूयॉर्क: दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच रविवार को हुए यूएस ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एक महिला अधिकारी को गेंद मारने के कारण टूर्नामेंट से बाहर कर दिए गए. अमेरिकी टेनिस संघ (यूएसटीए) ने बयान जारी कर इसकी पुष्टि की.
बयान में कहा गया कि ग्रैंड स्लैम के नियमानुसार अगर कोई खिलाड़ी किसी अधिकारी या दर्शक को चोटिल करता है तो नतीजतन उस पर जुर्माना लगाने के साथ ही उसे अयोग्य ठहरा दिया जाता है और मैच रैफरी ने नोवाक जोकोविक को भी दोषी पाया.
नियम के अनुसार टूर्नामेंट में प्री क्वार्टर मुकाबले तक पहुंचने पर जोकोविच को मिलने वाली इनामी राशि काट ली जाएगी. साथ ही जो रैंकिंग पॉइंट किसी खिलाड़ी को मिलते हैं, वह भी कम कर दिए जाएंगे.
दरअसल, जोकोविच प्री क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान स्पेन के पाब्लो कारेर्नो बुस्टा से मुकाबले में पहले सेट में 5-6 से पिछड़ गए थे. उसी दौरान उनका एक शॉट सीधे महिला अधिकारी के गर्दन में जा लगा जिसकी वजह से उसे कुछ देर के लिए सांस लेने में शिकायत हुई.