दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Watch: महिला अधिकारी को गेंद मारने के कारण यूएस ओपन से बाहर हुए नोवाक जोकोविच - Novak Djokovic in US Open

नोवाक जोकोविच यूएस ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एक महिला अधिकारी को गेंद मारने के कारण टूर्नामेंट से बाहर कर दिए गए.

Novak Djokovic
Novak Djokovic

By

Published : Sep 7, 2020, 7:40 AM IST

न्यूयॉर्क: दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच रविवार को हुए यूएस ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एक महिला अधिकारी को गेंद मारने के कारण टूर्नामेंट से बाहर कर दिए गए. अमेरिकी टेनिस संघ (यूएसटीए) ने बयान जारी कर इसकी पुष्टि की.

बयान में कहा गया कि ग्रैंड स्लैम के नियमानुसार अगर कोई खिलाड़ी किसी अधिकारी या दर्शक को चोटिल करता है तो नतीजतन उस पर जुर्माना लगाने के साथ ही उसे अयोग्य ठहरा दिया जाता है और मैच रैफरी ने नोवाक जोकोविक को भी दोषी पाया.

वीडियो

नियम के अनुसार टूर्नामेंट में प्री क्वार्टर मुकाबले तक पहुंचने पर जोकोविच को मिलने वाली इनामी राशि काट ली जाएगी. साथ ही जो रैंकिंग पॉइंट किसी खिलाड़ी को मिलते हैं, वह भी कम कर दिए जाएंगे.

दरअसल, जोकोविच प्री क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान स्पेन के पाब्लो कारेर्नो बुस्टा से मुकाबले में पहले सेट में 5-6 से पिछड़ गए थे. उसी दौरान उनका एक शॉट सीधे महिला अधिकारी के गर्दन में जा लगा जिसकी वजह से उसे कुछ देर के लिए सांस लेने में शिकायत हुई.

हालांकि, जोकोविच महिला के पास उसका हालचाल लेने पहुंचे थे. इसके बाद टूर्नामेंट रेफरी के साथ बातचीत कर अंपायर ने कारेर्नो बुस्टा के मुकाबला जीतने की घोषणा कर दी.

सर्बिया के खिलाड़ी जोकोविच ग्रैंड स्लैम इतिहास से बाहर किए जाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले 1990 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में जॉन मैकनरो जबकि 2000 में फ्रेंच ओपन में स्टीफन कोबेक को बाहर का रास्ता दिखाया गया था.

नोवाक जोकोविच

आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में रोजर फेडरर और राफेल नडाल नहीं खेल रहे हैं. इनकी गैरमौजूदगी में जोकविच खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे.

जोकोविच अब तक 17 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीत चुके हैं , जबकि फेडरर ने 20 और नडाल ने 19 टाइटल अपने नाम किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details