दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दिग्गज डेविस कप कोच अख्तर अली नहीं रहे - Junior National Camp

भारतीय डेविस टीम के वर्तमान कोच जीशान अली के पिता और लंबे समय तक भारतीय टेनिस से जुड़े रहे पूर्व डेविस कप कोच अख्तर अली का 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया.

अख्तर अली
अख्तर अली

By

Published : Feb 7, 2021, 12:44 PM IST

कोलकाता: लंबे समय तक भारतीय टेनिस से जुड़े रहे पूर्व डेविस कप कोच अख्तर अली का रविवार को निधन हो गया. वह पिछले कुछ समय से बीमार थे.

भारतीय डेविस टीम के वर्तमान कोच जीशान अली के पिता अख्तर ने कोलकाता में अंतिम सांस ली. वह 83 वर्ष के थे. सर्व और वॉली गेम की अपनी विशेष कोचिंग शैली के लिए पहचाने जाने वाले अख्तर ने कई खिलाड़ियों को तैयार करने में अहम भूमिका निभाई जिनमें दिग्गज लिएंडर पेस और जीशान शामिल हैं.

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उन्हें दो सप्ताह पहले शहर के एक अस्पताल में ले जाया गया था जहां चिकित्सकों ने उनके सीने में गांठ और प्रोस्टेट कैंसर का पता लगाया था. वह पहले ही पर्किन्सन रोग से पीड़ित थे.

बार्टी ने खिताबी जीत से की वापसी, रूस ने जीता ATP Cup

दिल्ली में जूनियर राष्ट्रीय शिविर चला रहे जीशान अपने पिता के साथ कुछ समय बिताने के बाद सोमवार को ही वापस लौटै थे. वह उनके निधन का समाचार सुनकर वापस लौट गए.

खेल टीकाकार विजय अमृतराज ने ट्वीट किया, "अख्तर अली शानदार कोच थे. उन्होंने भारतीय टेनिस की बहुत सेवा की. जीशान और उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना हैं."

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन ने भी ट्वीट के जरिए पूर्व कोच को श्रद्धांजलि दी है.

अख्तर अली ने 1958 से लेकर 1964 तक आठ डेविस कप मुकाबलों में हिस्सा लिया. वह भारतीय टीम के कप्तान और कोच भी रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details