दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टेनिस फिर से शुरु होने की फिलहाल कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही : नडाल - नडाल

राफेल नडाल ने कहा, 'यहां तक कि अगर दर्शकों के बिना मैच होते हैं तब भी किसी प्रतियोगिता के आयोजन में कई लोग शामिल होते है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुझे काफी गंभीर समस्या नजर आ रही है.'

Rafel nadal
Rafel nadal

By

Published : Apr 27, 2020, 11:08 AM IST

मैड्रिड: राफेल नडाल ने कहा है कि उन्हें कोरोनावायरस से ठप्प पड़े पेशेवर टेनिस की पूर्ण बहाली की फिलहाल कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है और इसको लेकर वह ‘बेहद निराशावादी’ हैं.

विश्व के नंबर दो टेनिस खिलाड़ी ने स्पेनिश टेनिस महासंघ द्वारा आयोजित ऑनलाइन बातचीत में कहा, "मेरे नजरिए से मैं टेनिस सर्किट की सामान्य गतिविधियों के साथ वापसी को लेकर बेहद निराशावादी हूं."

राफेल नडाल

उन्होंने कहा, 'टेनिस में आपको हर सप्ताह यात्रा करनी पड़ती है, होटलों में रुकना पड़ता है, अलग अलग देश जाना होता है.'

नडाल ने कहा, "यहां तक कि अगर दर्शकों के बिना मैच होते हैं तब भी किसी प्रतियोगिता के आयोजन में कई लोग शामिल होते है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुझे काफी गंभीर समस्या नजर आ रही है."

राफेल नडाल

नडाल को उम्मीद है कि पाबंदियां धीरे धीरे खत्म की जा सकती है लेकिन वह इससे वाकिफ है कि विश्व भर में स्वास्थ्य को लेकर स्थिति गंभीर है.

उन्होंने कहा, "पिछला डेढ़ महीना बेहद मुश्किल रहा और हमें अपूरणीय क्षति हुई. आगे कई लोग अपनी नौकरी गंवा सकते हैं. आप इतने सारे लोगों को मरते हुए देख रहे हैं. यह दुखद क्षण है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details