दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Video : NBA के मैच में वीनस विलियम्स बनीं चीयरलीडर, किया धमाकेदार डांस - venus williams cheerleader

वीनस विलियम्स ने एनबीए के एक मैच में कॉमेडियन जेम्स कॉर्डेन के साथ मिल कर हाफ टाइम में डांस किया.

VENUS

By

Published : Nov 21, 2019, 9:39 AM IST

लॉस एंजेलिस : न्यू इंगलैंड पैटरॉयट्स और ओक्लाहोमा सिटी थंडर के बीच खेले गए मैच में टेनिस स्टार वीनस विलियमस ने चीयरलीडर बन गईं थीं. उन्होंने ये करने के लिए इंगलैंड के कॉमेडियन जेम्स कॉर्डेन के साथ जोड़ी बनाई. इतना ही नहीं दोनों ने हाफ टाइम में खूब धमाल मचाया.

वीनस और जेम्स ने शानदार डांस किया. टेनिस खिलाड़ी की परफॉर्मेंस से खुश होकर बास्केटबॉल प्लेयर किंग जेम्स ने कहा- मैं ईमानदारी से कुछ नहीं बता सकता कि मैं इस बारे में क्या सोच रहा हूं, लेकिन ये बेहद अच्छा था, मैंने इसे देखा मुझे बहुत अच्छा लगा.गौरतल ब है कि वीनस और उनकी बहन सेरेना ने मिल कर टेनिस के कई बड़े टूर्नामेंट्स जीते हैं, वे ओलिम्पिक्स में भी चार गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details