Video : NBA के मैच में वीनस विलियम्स बनीं चीयरलीडर, किया धमाकेदार डांस - venus williams cheerleader
वीनस विलियम्स ने एनबीए के एक मैच में कॉमेडियन जेम्स कॉर्डेन के साथ मिल कर हाफ टाइम में डांस किया.
VENUS
लॉस एंजेलिस : न्यू इंगलैंड पैटरॉयट्स और ओक्लाहोमा सिटी थंडर के बीच खेले गए मैच में टेनिस स्टार वीनस विलियमस ने चीयरलीडर बन गईं थीं. उन्होंने ये करने के लिए इंगलैंड के कॉमेडियन जेम्स कॉर्डेन के साथ जोड़ी बनाई. इतना ही नहीं दोनों ने हाफ टाइम में खूब धमाल मचाया.