दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पहले ही दिन जरीना डियास के हाथों मिली हार के बाद मियामी ओपन से बाहर हुई वीनस

21वीं बार मियामी ओपन खेल रही वीनस विलियम्स को टूर्नामेंट के शुरूआती दिन कजाखस्तान की जरीना डियास ने 2-6, 6-7 से हराया.

Venus williams
Venus williams

By

Published : Mar 24, 2021, 1:04 PM IST

Updated : Mar 24, 2021, 1:17 PM IST

मियामी: अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स अपने घरेलू टूर्नामेंट मियामी ओपन के शुरूआती दिन 89वीं रैंकिंग की जरीना डियास से हारकर बाहर हो गई.

40 वर्षीय वीनस 21वीं बार टूर्नामेंट में शिरकत कर रही हैं लेकिन पिछले 20 साल से घरेलू टूर्नामेंट में खिताब हासिल नहीं कर पाई हैं. वह मंगलवार को कजाखस्तान की जरीना से 2-6, 6-7 से पराजित हो गई.

उन्हें टूर्नामेंट में 79वीं वरीयता मिली थी जिसमें उन्होंने ट्राफी 2001 में हासिल की थी. उन्होंने टूर्नामेंट के फाइनल में तब जेनिफर कैप्रियाती को हराया था. वीनस ने 1998 और 1999 खिताब भी जीते थे.

चोट के चलते मियामी ओपन से हटे एंडी मरे

टूर्नामेंट में सेरेना विलियम्स और पुरूष टेनिस में नोवाक जोकोविच, रोजर फेडरर और राफेल नडाल जैसे दिग्गज शिरकत नहीं कर रहे हैं.

Last Updated : Mar 24, 2021, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details