दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

यूएस ओपन: नोवाक जोकोविच और प्लिसकोवा को शीर्ष वरीयता - अनहेलिना कालिनिना

31 अगस्त से शुरू होने वाले यूएस ओपन के लिए पुरुष और महिला एकल ड्रॉ जारी किया गया है.

US Open
US Open

By

Published : Aug 29, 2020, 10:00 AM IST

न्यूयॉर्क : दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को 31 अगस्त से शुरू होने वाले यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल में जबकि कैरोलिना प्लिसकोवा को महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता दी गई है. जारी ड्रॉ के मुताबिक, सर्बिया के जोकोविच पहले दौर में दामिर दजुमहुर से भिड़ेंगे जबकि चेक गणराज्य की प्लिसकोवा का सामना अनहेलिना कालिनिना से होगा.

दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी नोवाक जोकोविच

डेविड गोफिन भी जोकोविच के हाफ में है जिनका पहले दौर में रील्ले ओपेल्किा से सामना होगा. पांचवी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव का सामना 2017 यूएस ओपन के उपविजेता केविन एंडरसन से होगा. चौथी वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सितसिपास को पहले दौर में स्पेन के रामोस विनोलास की चुनौती से पार पाना होगा.

तीसरी वरीयता हासिल दानिल मेदवेदेव 2019 सेमीफाइनलिस्ट और छठी वरीयता प्राप्त माटेओ बेरेटिनी जबकि दूसरी वरीयता प्राप्ता डोमिनिक थिएम जापान के योशिहितो निशिओका के खिलाफ पहले दौर के मुकाबले खेलेंगे.

महिलाओं के ड्रॉ में प्लिसकोवा के क्वार्टर में आठवीं वरीता प्राप्ता पेट्रा मार्टिच और 2016 यूएस ओपन चैंपियन एंजेलिक कर्बर भी है. चौथी वरीयता प्राप्ता नाओमी ओसाका का सामना जापान के ही मिसाकी डोइ से होगा. युवा खिलाड़ी कोको गॉ पहले दौर में अनास्तासीजा सेवस्तोवा का सामना करेंगी.

अमेरिका की दिग्गज तीसरी वरीयता प्राप्त सेरेना विलियम्स, मैडिसन कीज (सातवीं वरीय) अमांडा अनिसिमोवा और स्लोन स्टीफेंस एक ही क्वार्टर में है. सेरेना और स्लोन स्टीफेंस तीसरे दौर में एक दूसरे के आमने सामने हो सकती हैं. वीनस विलियम्स 20वीं वरीयता प्राप्त कैरोलिना मुचोवा के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेंगी. यूएस ओपन 31 अगस्त से 13 सितंबर तक खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details