न्यूयॉर्क : अपने 24वें ग्रैंडस्लैम की कवायद में लगी सेरेना विलियम्स ने मारिया शारापोवा को करारी शिकस्त देकर यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की. 59 मिनट तक चले इस मुकाबले में छह बार की यूएस ओपन चैंपियन सेरना ने शारापोवा को 6-1, 6-1 से हराया. ये शारापोवा पर उनकी लगातार 19वीं जीत है.
US Open : सेरेना की शारापोवा पर एकतरफा जीत, कारोलिना और जोकोविच भी अगले दौर में - सेरेना विलियम्स vs मारिया शारापोवा
यूएस ओपन के पहले राउंड में सेरेना विलियम्स ने मारिया शारापोवा को करारी शिकस्त दी. साथ ही एशलीग बार्टी और कारोलिना पिलिसकोवा भी संघर्षपूर्ण जीत दर्ज करके आगे बढ़ने में सफल रही.
आपको बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक जो 22 मैच खेले गये हैं जिसमें 20 सेरेना ने जीते हैं. शारापोवा के खिलाफ पांच ऐस और 16 विनर लगाने वाली सेरेना का अगला मुकाबला विश्व में 121वें नंबर की कैटी मैकनैली से होगा.
सेरेना ने बाद में कहा, ‘मैं जब भी उसके खिलाफ खेलती हूं तो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती हूं. जब आप उसके खिलाफ खेलते हो तो आपको एकाग्रता बनाए रखनी होती है.’
फ्रेंच ओपन चैंपियन एशलीग बार्टी और तीसरी वरीयता प्राप्त कारोलिना पिलिसकोवा भी संघर्षपूर्ण जीत दर्ज करके आगे बढ़ने में सफल रही. इसी के साथ शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच ने आसान जीत के साथ दूसरे दौर में जगह बनाई. वीनस विलियम्स को भी पहले दौर में जीत दर्ज करने में कुछ खास परेशानी नहीं हुई. उन्होंने चीन की झेंग साईसाई को 6-1, 6-0 से हराया.