न्यूयॉर्क : भारत के शीर्ष वरीयता प्राप्त पुरुष एकल खिलाड़ी, प्रजनेश गुणेश्वरन सोमवार को यूएस ओपन 2019 के पहले दौर में रूस के डैनियल मेदवेदेव से हारकर बाहर हो गए हैं.
न्यूयॉर्क के लांस एमस्ट्रॉन्ग स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में वर्ल्ड नम्बर -5 रूस के डैनियल मेदवेदेव ने वर्ल्ड नंबर 88 प्रजनेश को सीधे सेटों में 4-6, 1-6, 2-6 से हरा दिया.
US Open : मेदवेदेव से हार पहले दौर में बाहर हुए प्रजनेश - यूएस ओपन 2019
यूएस ओपन 2019 के पहले दौर में प्रजनेश गुणेश्वरन डैनियल मेदवेदेव से सीधे सेटों में 4-6, 1-6, 2-6 से हारकर बाहर हो गए हैं.
उन्होंने जज्बा दिखाया लेकिन अनुभव की कमी उनके आड़े आयी. चेन्नई के इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने इस साल सभी चारों ग्रैंडस्लैम में हिस्सा लिया लेकिन वे किसी में भी पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाए. भारतीय खिलाड़ी ने पहले गेम में ही अपनी सर्विस गंवा दी लेकिन चौथे गेम में मेदवेदेव की सर्विस तोड़ने में सफल रहे. रूसी खिलाड़ी ने तुरंत ही बेसलाइन से क्रासकोर्ट फोरहैंड से ब्रेक प्वाइंट लिया.
प्रजनेश आक्रामक दिख रहे थे लेकिन मेदवेदेव शांतचित होकर खेलते रहे और उन्होंने इसके बाद सहजता से अंक बटोरे. भारतीय खिलाड़ी ने दूसरे सेट के शुरू में ही डबल फाल्ट किया और अपनी सर्विस गंवा बैठे. भारतीय खिलाड़ी ने लगातार गलतियां की और मेदवेदेव ने जल्द ही दूसरा सेट जीत लिया.