दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

US Open: जोकोविच का विजयरथ जारी, स्ट्रफ को हरा चौथे दौर में पहुंचे - US OPEN NEWS

यूएस ओपन के तीसरे दौर में नोवाक जोकोविच का सामना जैन लेनार्ड स्ट्रफ से हुआ. ये मैच जोकोविच में सीधे सेटों से जीत लिया.

US Open
US Open

By

Published : Sep 5, 2020, 10:03 AM IST

न्यू यॉर्क :दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने यूएस ओपन के तीसरे दौर के मौच में जैन लेनार्ड स्ट्रफ को सीधे सेटों में शिकस्त दी. उन्होंने स्ट्रफ को 6-3, 6-3, 6-1 से हराया और चौथे दौर में प्रवेश किया. तीन बार के यूएस ओपन चैंपियन जोकोविच पर जर्मनी के स्ट्रफ ने शुरुआत से ही दबाव बनाने में नाकामयाब रहे.

इतना ही नहीं स्ट्रफ का जोकोविच आज तक पांच बार आमना-सामना हुआ है और पांचों बार विश्व के 28वें टेनिस खिलाड़ी स्ट्रफ ने हार का सामना किया है.

जोकोविच बनाम स्ट्रफ के बीच मैच का स्कोरकार्ड

हार्ड कोर्च पर अपनी 150वीं जीत दर्ज करने के बाद जोकोविच बोले, "ये मेरी तरफ से बहुत बहुत ज्यादा अच्छा प्रदर्शन था. मैं उसके सर्व को पढ़ने में कामयाब रहा."

गौरतलब है कि रविवार को जोकोविच का चौथे दौर में स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्टा से होगा.

डिफेंडिंग चैम्पियन और 19 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता राफेल नडाल के अलावा सबसे ज्यादा 20 ग्रैंड स्लैम जीत चुके रोजर फेडरर टूर्नामेंट से हट चुके हैं. ऐसे में जोकोविच के पास खिताब जीतने का शानदार मौका है.

जोकोविच का करियर

रोहन बोपन्ना-डेनिस शापोवालोव दूसरे दौर में पहुंचे

इसी के साथ शनिवार को भारत के लिए एक अच्छी खबर आई है. भारत के स्टार प्लेयर रोहन बोपन्ना और उनके कनाडाई पार्टनर डेनिस शापोवालोव मेंस डबल्स के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं. उन्होंने अमेरिकी जोड़ीदार नोह रुबीन और एर्नेस्तो एस्कोबेडो को 6-2, 6-4 से हराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details