हैदराबाद: न्यूयॉर्क में चल रहे यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में आज रविवार को ऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थीम का सामना जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा. इसके साथ ही छह साल बाद टूर्नामेंट को नया चैंपियन मिलेगा. इससे पहले 2014 यूएस ओपन में क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने खिताब जीता था.
23 साल के ज्वेरेव करियर में पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं, वहीं, 27 साल के थीम यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले ऑस्ट्रिया के पहले खिलाड़ी हैं.
शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल में थीम ने डेनियल मेदवदेव को 6-2, 7-6 (7), 7-6 (5) से हराकर पहली बार यूएस ओपन के फाइनल मुकाबले में जगह बनाई है.
फाइनल में पहुंचने के बाद थीम ने कहा, 'पहले सेट में मुझे भाग्य का साथ मिला. मगर इसके बाद हम दोनों ने शानदार टेनिस खेली. दूसरे और तीसरे सेट में मेदवेदेव सेट के लिए सर्विस कर रहे थे और मैं वापसी करके मुकाबला टाई-ब्रेक में धकेलने में कामयाब रहा. अब फाइनल में जेवरेव का सामना करने के लिए उत्सुक हूं. हम ग्रैंड स्लैम फाइनल में एक-दूसरे का सामना करेंगे, जो काफी रोमांचक होने की उम्मीद है.'