न्यू यॉर्क :दुनिया की पूर्व नंबर एक अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने पूर्व चैंपियन स्लोएन स्टीफंस को हराकर यूएस ओपन 2020 के चौथे दौर में जगह बना ली है. उन्होंने स्टीफंस को 2-6, 6-2, 6-2 से हराया. सेरेना ने 12 में से 10 गेम जीत कर हमवतन स्टीफंस को हराया. आपको बता दें कि पहले सेट में सेरेना पिछड़ गई थीं लेकिन फिर उन्होंने शानदार वापसी की और मैच जीतीं.
आपको बता दें कि अब सेरेना के सामने अंतिम 16 में मरिया सकारी होंगी. सकारी ने अमेरिकी की 19 साल की अमांडा एनिसिमोवा को 6-3, 6-1 से हराया है.
15वीं सीड यूनान की मारिया सकारी ने अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा को मात्र 55 मिनट में 6-3, 6-1 से हराकर प्री क्वॉटर्रफाइनल में जगह बना ली है.