न्यूयॉर्क: 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सेरेना विलियम्स ने यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जगह बना ली है. उन्होंने गुरुवार रात हुए मुकाबले में विश्व में 117वें नंबर की रूसी खिलाड़ी मारग्रिटा गैस्पारयान को 6-2, 6-4 से हराया. इसके साथ ही अमेरिकी ओपन में सेरेना की जीत का रिकॉर्ड 103 पर पहुंच गया.
अपने 24 वें ग्रैंड स्लैम खिताब की कवायद में लगीं सेरेना का अगला मुकाबला 2017 की यूएस ओपन चैम्पियन और यहां 26वीं वरीय स्लोएन स्टीफंस से होगा जिन्होंने ओल्गा गोर्वात्सोवा को 6-2, 6-2 से पराजित किया.
सेरेना का स्टीफंस के खिलाफ रिकॉर्ड 5-1 है. इन दोनों के बीच आखिरी मुकाबला 2015 में फ्रेंच ओपन में हुआ था. स्टीफंस ने आखिरी बार 2013 ऑस्ट्रेलियाई ओपन में सेरेना को हराया था.
इसके अलावा महिला वर्ग में नौवीं वरीयता प्राप्त योहाना कोंटा को सोरेना क्रिस्टीया ने 2-6, 7-6 (5), 6-4 से, जबकि दसवें नंबर की गर्बाइन मुगुरुजा को स्वेताना पिरोनकोवा ने 7-5, 6-3 से हराया.