दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

US Open 2020: तीसरे दौर में पहुंची नाओमी ओसाका

यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में नाओमी ओसाका ने कमिला जिरोजी को सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से मात दी.

Naomi Osaka
Naomi Osaka

By

Published : Sep 3, 2020, 2:13 PM IST

न्यूयॉर्क: जापान की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है. ओसाका को दूसरे दौर में इटली की कमिला जिरोजी को सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से मात दी.

ओसाका ने शुरू से ही आक्रमक खेल का प्रदर्शन किया. उन्होंने मैच के शुरुआती पांच गेमों में से एक भी नहीं गवाया. अगले दौर में ओसाका का सामना युक्रेन की मार्टा कोस्तयुक से होगा.

वीडियो

मैच के बाद ओसाका ने कहा, "मेरी सर्विस बहुत अच्छी थी. मैं अपने खेल से बहुत खुश हूं. मुझे लगा कि मैं वास्तव में बहुत सकारात्मक थी."

बता दें कि ओसाका ने यूएस ओपन टूर्नामेंट में रंगभेद का विरोध कर रही है. ओसाका ने इसकी शुरुआत अपने ओपनिंग मैच से की. मिसाकी दोई के खिलाफ हुए मुकाबले में वे अश्वेत महिला ब्रेओनी टेलर को सम्मान देने के इरादे से उनके नाम का मास्क पहनकर खेलीं थी.

नाओमी ओसाका

नर्सिंग की पढ़ाई कर रही ब्रेओना को इसी साल मार्च में अमेरिका के लुइविल में पुलिस ने उनके घर में ही गोली मार दी थी, जिससे उनकी मौत हो गई थी.

इसके अलावा दूसरे दौर के मुकाबले में ओसाका ने एलिजा मैकक्लेन के नाम का मास्क पहना था.

नाओमी ओसाका

पूर्व यूएस ओपन चैंपियन ओसाका फ्लशिंग मीडोज अपने साथ सात अलग - अलग मास्क लेकर आईं हैं. उन्हें उम्मीद है कि वे फाइनल तक हर चरण के मैच में एक अलग मास्क पहन कर खेलने आएंगी.

ओसाका ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा पत्रकारों को बताया, "मैं बस जागरूकता फैलाना चाहती हूं. मुझे पता है कि टेनिस दुनिया भर में देखा जाता है, और शायद ही ऐसा कोई इंसान होगा जो ब्रायो टेलर की कहानी ना जानता हो."

ABOUT THE AUTHOR

...view details