न्यूयॉर्क: जापान की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है. ओसाका को दूसरे दौर में इटली की कमिला जिरोजी को सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से मात दी.
ओसाका ने शुरू से ही आक्रमक खेल का प्रदर्शन किया. उन्होंने मैच के शुरुआती पांच गेमों में से एक भी नहीं गवाया. अगले दौर में ओसाका का सामना युक्रेन की मार्टा कोस्तयुक से होगा.
मैच के बाद ओसाका ने कहा, "मेरी सर्विस बहुत अच्छी थी. मैं अपने खेल से बहुत खुश हूं. मुझे लगा कि मैं वास्तव में बहुत सकारात्मक थी."
बता दें कि ओसाका ने यूएस ओपन टूर्नामेंट में रंगभेद का विरोध कर रही है. ओसाका ने इसकी शुरुआत अपने ओपनिंग मैच से की. मिसाकी दोई के खिलाफ हुए मुकाबले में वे अश्वेत महिला ब्रेओनी टेलर को सम्मान देने के इरादे से उनके नाम का मास्क पहनकर खेलीं थी.