न्यूयॉर्क:महिला स्टार टेनिस खिलाड़ी जापान की नाओमी ओसाका और अमेरिका की 28वीं वरीयता प्राप्त जेनिफर ब्राडी ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के सेमीफाइनल में जगह बनाई.
जापान की खिलाड़ी और दो बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन ओसाका ने अपने दमदार खेल के दम पर अमेरिका की विश्व में 93वें रैंकिंग की शेल्बी रोजर्स को 6-3, 6-4 से हराया.
आर्थर ऐस स्टेडियम में मंगलवार की रात को खेले गए इस मैच में ओसाका ने सात ऐस जमाए और उन्होंने बेसलाइन पर भी अच्छा खेल दिखाया. इससे पहले 27 वर्षीय रोजर्स ने ओसाका के खिलाफ पिछले तीनों मैच जीते थे लेकिन इस मैच में उन्होंने अपनी गलती से 27 बार अंक गंवाए जबकि ओसाका ने ऐसा केवल आठ बार किया.
दो साल पहले यूएस ओपन जीतने वाली ओसाका सेमीफाइनल में ब्राडी से भिड़ेगी.
अमेरिका की 28वीं वरीयता प्राप्त ब्राडी ने कजाखस्तान की 23वीं वरीय यूलिया पुतिनसेवा को 6-3, 6-2 से पराजित किया. ब्राडी ने बेसलाइन से अपना दबदबा बनाया. उन्होंने पहले सेट में 4-0 और दूसरे सेट में 2-0 की बढ़त बनायी.
वहीं, अमेरिका की दूसरी वरीयता प्राप्त सोफिया केनिन हालांकि चौथे दौर से आगे नहीं बढ़ पायी. बेल्जियम की 16वीं वरीय एलिस मर्टेन्स ने उन्हें सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से पराजित किया.
इस तरह से केनिन का लगातार दो ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने का सपना भी टूट गया. केनिन ने इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीता था.
मर्टेन्स का सामना गैरवरीय विक्टोरिया अजारेंका से होगा जिन्होंने चेक गणराज्य की 20वीं वरीय कारोलिना मुचोवा को 5-7, 6-1, 6-4 से हराया. अजारेंका की यह लगातार नौवीं जीत है.
उन्होंने इससे पहले वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन में खिताब जीता था जो न्यूयार्क में ही जैव सुरक्षित वातावरण में खेला गया था.