हैदराबाद ; यूएस ओपन में दूसरी बार खेल रहे भारतीय टेनिस स्टार सुमित नागल ने यूएस ओपन 2020 में मेन्स सिंगल्स के पहले राउंड में अमेरिका के ब्रेडली क्लान को 6-1, 6-3, 3-6, 6-1 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई. हालांकि विश्व रैंकिंग में 124वें पायदान पर मौजूद सुमित नागल के लिए दूसरा दौर का मुकाबला मुश्किल होने वाला है क्योंकि उनका सामना ऑस्ट्रिया के वर्ल्ड नंबर-3 डोमिनिक थिएम के साथ होगा.
नागल ने पहले सेट में अपनी पहली सर्विस में 80 प्रतिशत अंक बटोरे. दूसरे सेट में भी उनका दबदबा जारी रहा. तीसरे सेट में हालांकि अहम समय पर उनकी सर्विस तोड़ दी गई और वह यह सेट हार गए. मैच चौथे सेट में गया जहां भारतीय खिलाड़ी ने जीत हासिल की. ये मैच दो घंटे 12 मिनट तक चला.
सुमित नागल की इस जीत से 7 साल पहले भारतीय खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन ने यूएस ओपन में खेलते हुए कोई मैच जीता था. उन्होंने 2013 में स्लोवाकिया के लुकास लेको को 4-6, 6-1, 6-2, 4-6, 6-4 से हराया था.
इससे पहले सुमित नागल ने पिछले साल भी यूएस ओपन के पहले दौर में जगह बनाई थी लेकिन वहां पर उन्हें पहले दौर के मैच में रोजर फेडरर से मुकाबला करना पड़ा. हालांकि नागल ने इस मुकाबले के पहले सेट में फेडरर को हरा दिया था लेकिन उसके बाद फेडरर ने नागल को 4-6, 6-1, 6-2, 6-4 से हराकर उनका यूएस ओपन का सफर वहीं खत्म कर दिया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुमित नागल के यूएस ओपन के दूसरे दौर में पहुंचने के लिए उन्हें लगभग 73 लाख रुपये का भुगतान मिलेगा. जोकि नागल के अब तक के करियर का सबसे बड़ा भुगतान है.