न्यूयॉर्क:तीसरी वरीयता प्राप्त डेनियल मेदवेदेव ने बुधवार को यूएस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए रूसी हमवतन और बचपन के दोस्त एंड्रे रुबलेव को सीधे सेटों में हरा दिया.
मेदवेदेव ने अपने 10 वीं वरीयता प्राप्त प्रतिद्वंद्वी को 7-6 (8/6), 6-3, 7-6 (7/5) से 2 घंटे 27 मिनट चले मुकाबलें में आर्थर ऐश स्टेडियम के अंदर मात दी.
24 वर्षीय मेदवेदेव शुक्रवार को अंतिम चार में से एक दूसरी वरियता प्राप्त ऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थीम या 21वीं प्राप्त ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डे मिनाउर से मिलेंगे.
प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में जर्मनी के पांचवें वरीय अलेक्जेंडर ज्वेरेव का सामना स्पेन के 20 वीं वरीयता प्राप्त पाब्लो कार्रेनो बुस्टा से होगा.
रुबलेव ने पिछले साल यूएस ओपन के रनर-अप रहे मेदवेदेव से पहला सेट-टाई-ब्रेक में हारने के बाद बापसी करते हुए दूसरे सेट में जीत हासिल की लेकिन वो अपनी लय को बरकरार नहीं रख सकें.