न्यूयॉर्क:पांचवीं वरीयता प्राप्त जर्मन खिलाड़ी अलेक्सांद्र जेवरेव ने इस साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग के अंतिम चार में पहुंचे.
जेवरेव ने क्रोएशिया के 27वें वरीय बोर्ना कोरिच के खिलाफ 12 डबल फॉल्ट और 46 गलतियों के बावजूद 1-6, 7-6 (5), 7-6 (1), 6-3 से जीत दर्ज की.
जेवरेव इस साल के शुरू में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में भी पहुंचे थे लेकिन वहां से आगे नहीं बढ़ पाए थे. उन्हें तब डोमिनिक थीम ने हराया था.
पिछले 17 वर्षों में यह पहला अवसर है कि पुरुष क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले किसी भी खिलाड़ी ने ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट नहीं जीता है.
बता दें कि यह 2004 के फ्रेंच ओपन के बाद किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नमेंट में पहला अवसर है, जबकि रोजर फेडरर, राफेल नडाल या नोवाक जोकोविच में से कोई भी क्वॉर्टर फाइनल में नहीं पहुंचा.
फेडरर और नडाल ने यूएस ओपन में हिस्सा नहीं लिया, जबकि जोकोविच चौथे दौर में पाब्लो कारेनो बस्टा के खिलाफ गलती से गेंद लाइन जज पर मारने के कारण टूर्नमेंट से बाहर कर दिए गए थे.
अलेक्सांद्र जेवरेव vs बोर्ना कोरिच जोकोविच के बाहर होने पर ज्वेरेव ने कहा था कि अयोग्य करार दिए जाने के बाद जोकोविच के अमेरिका ओपन से बाहर होने से वो हैरान हैं.
एक समाचार एजेंसी ने ज्वेरेव के हवाले से कहा था, "मुझे लगता है कि अंपायर सिर्फ अपना काम कर रहे हैं, लेकिन नोवाक के लिए बहुत दुर्भाग्यशाली है. अगर ये कहीं और होता, तो वो ठीक रहता."
जर्मन टेनिस स्टार ने कहा, "मुझे लगता है कि फैसला अंपायर्स द्वारा लिया गया था. जैसा कि मैंने कहा, वो सिर्फ अपना काम कर रहे हैं. ऐसा कुछ भी नहीं है जो मैं कह सकता हूं. ईमानदारी से कहूं तो मैं अभी थोड़ा हैरान हूं"
जोकोविच के टूर्नामेंट से बाहर होने का मतलब है कि पुरुष वर्ग में पहली बार टूर्नामेंट को कोई नया चैंपियन मिलेगा और ज्वेरेव भी उनमें से एक दावेदार हैं.