दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

US Open 2019: फेडरर पहुंचे चौथे दौर में, निशिकोरी बाहर - रोजर फेडरर

यूएस ओपन में रोजर फेडरर ने डान इवांस को 6-2, 6-2, 6-1 से हराकर अंतिम 16 में जगह बना ली है. वहीं केई निशिखोरी एलेक्स डी मिनौर से हारकर बाहर हो गए.

US Open 2019

By

Published : Aug 31, 2019, 2:00 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 10:38 PM IST

न्यूयार्क : पांच बार के चैंपियन रोजर फेडरर शुक्रवार को ब्रिटेन के डान इवांस पर 6-2, 6-2, 6-1 की आसान जीत दर्ज करते हुए यूएस ओपन के अंतिम 16 में पहुंच गए है. स्विट्जरलैंड के तीसरी वरीयता प्राप्त फेडरर ने विश्व रैकिंग में 58वें स्थान पर काबिज इवांस की चुनौती को मात्र 80 मिनट में समाप्त किया.

रोजर फेडरर बनाम डान इवांस
इस टूर्नामेंट को 2008 के बाद पहली बार जीतने की कोशिश में लगे फेडरर अगले दौर में बेल्जियम के 15वीं वरीयता प्राप्त डेविड गोफिन और स्पेन के पाब्लो कार्रेनो बुस्ता के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ेंगे.पुरूष एकल में एलेक्स डी मिनौर ने उलटफेर करते हुए 2014 के उपविजेता जापान के केई निशिकोरी को शिकस्त दी. ऑस्ट्रेलिया के 20 साल के इस खिलाड़ी ने तीन घंटे से कम समय में 6-2, 6-4, 2-6, 6-3 से जीत दर्ज की.
केई निशिखोरी यूएस ओपन से बाहर हो गए
विश्व रैंकिंग में 38वें स्थान पर काबिज डी मिनौर की शीर्ष 10 में शामिल खिलाड़ी के खिलाफ यूएस ओपन में ये पहली जीत है. अंतिम 16 में उनका सामना बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव या पोलैंड के कामिल मजक्रजाक के बीच होने वाले मैच से होगा.
Last Updated : Sep 28, 2019, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details