US Open 2019: फेडरर पहुंचे चौथे दौर में, निशिकोरी बाहर - रोजर फेडरर
यूएस ओपन में रोजर फेडरर ने डान इवांस को 6-2, 6-2, 6-1 से हराकर अंतिम 16 में जगह बना ली है. वहीं केई निशिखोरी एलेक्स डी मिनौर से हारकर बाहर हो गए.
US Open 2019
न्यूयार्क : पांच बार के चैंपियन रोजर फेडरर शुक्रवार को ब्रिटेन के डान इवांस पर 6-2, 6-2, 6-1 की आसान जीत दर्ज करते हुए यूएस ओपन के अंतिम 16 में पहुंच गए है. स्विट्जरलैंड के तीसरी वरीयता प्राप्त फेडरर ने विश्व रैकिंग में 58वें स्थान पर काबिज इवांस की चुनौती को मात्र 80 मिनट में समाप्त किया.
Last Updated : Sep 28, 2019, 10:38 PM IST